इदरीश मोहम्मद, पन्ना। जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बघवार कला गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वारदात के बाद पत्नी अपने बच्चों सहित गायब है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस के अनुसार सभी पहलुओं को ध्यान में रख विवेचना की जा रही है। घटना के बाद गांव के लोग स्तब्ध हैं।
खून से लथपथ लाश पड़ी थी
दरअसल नन्नू लाल सोनी पिता मुन्ना लाल उम्र 35 वर्ष की लाश कमरे में मिली। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को फोन किया। परिजनों के मुताबिक मृतक की पत्नी एवं दो बच्चे भी रात से ही गायब है। सिर पर किसी भारी वस्तु के वार से युवक की मौत हो गई। युवक का शव घर में चारपाई पर पड़ा हुआ था। घटना की रात में मृतक, पत्नी और बच्चे एक कमरे में तथा दूसरे कमरे में माता पिता सो रहे थे। सुबह फोन नहीं उठने पर उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो बेटे की लाश खून से लथपथ पड़ी हुई थी।
बायपास पर लूट की बड़ी वारदातः नकाबपोश बदमाशों ने परिवार पर हमला कर 10 लाख से अधिक के गहने
सिर पर किसी भारी चीज के वार से मौत
सूचना पर थाना प्रभारी संतोष यादव बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं जांच शुरू की। एसडीओपी राजेन्द्र मोहन दुबे ने बताया कि मृतक ने दो माह पहले 28 मई 2025 को शादी की थी। जिस महिला से शादी हुई उसके पहले से दो बच्चे थे। महिला अर्चना सोनी उत्तरप्रदेश की बताई जा रही है। पत्नी अपने दो बच्चों सहित गायब है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। प्रथम दृष्टा मृतक के सिर पर किसी भारी चीज के वार से उसकी मौत हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें