Matthew Kuhnemann: मैथ्‍यू कुहनेम पहली बार ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 टीम में चुने गए हैं. वो वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेंगे. ये वही खिलाड़ी है, जो रोहित-विराट को आउट कर चुका है.

Matthew Kuhnemann: हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वो तीनों फॉर्मेट में अपने देश के लिए खेले. ये सपना अब मैथ्यू कुहनेम का पूरा हुआ है. टेस्ट और वनडे खेल चुके इस खिलाड़ी को पहली बार T20 इंटरनेशनल टीम में जगह मिली है. 28 साल बाएं हाथ का ये स्पिनर अब वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी T20 सीरीज में कंगारू टीम की ओर से खेलते नजर आएगा. यह मौका उनके करियर का अहम मोड़ साबित हो सकता है.

कुहनेम का नाम तब चर्चा में आया था जब उन्होंने 2023 में भारत दौरे पर रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को आउट किया था. खासतौर पर टेस्ट मैचों में उनका संयम, स्पिन में विविधता और आक्रामकता देखने लायक थी.

हर ओवर में फायदा उठाना चाहेंगे मैथ्‍यू कुहनेम

ऑस्ट्रेलिया के लिए स्पिन डिपार्टमेंट में पहले ही एडम जम्पा और एश्टन एगर जैसे विकल्प मौजूद हैं, ऐसे में कुहनेम को हर मिले हुए ओवर में कुछ खास करना होगा, ताकि उनकी टीम में जगह परमानेंट बन सके. ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों की योजनाओं में रखा है.

कौन हैं मैथ्‍यू कुहनेम?

ऑस्ट्रेलिया के लेफ्ट आर्म स्पिनर मैथ्‍यू कुहनेम टेस्ट में जलवा दिखा चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने 2023 में डेब्यू किया था. अब तक खेले गए 5 टेस्ट में उनके नाम 25 विकेट हैं. वहीं वनडे में अब तक चार वनडे मैचों में 6 शिकार किए हैं. ये पहली बार है जब वो टी20 टीम में शामिल हुए हैं.

भारतीय दौरे पर किया था टेस्ट डेब्यू

मैथ्‍यू कुहनेम ने 2023 में भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. भारत के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों में 9 शिकार किए थे. डेब्यू मैच में उन्होंने 2 विकेट निकाले थे, फिर दूसरे मैच में भी 2 विकेट निकाले थे, लेकिन तीसरे टेस्ट में उन्होंने गेंद से कमाल कर दिया था. उन्होंने रोहित-विराट जैसे दिग्गजों को आउट किया है.

इंदौर में टीम इंडिया के खिलाफ लिए थे 6 विकेट

दरअसल, साल 2023 में भारतीय दौरे पर आई इंग्लैंड टीम ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीच का तीसरा मुकाबला इंदौर में खेला था. जहां मैथ्‍यू कुहनेम ने पहली पारी में 5 विकेट निकाले थे. फिर दूसरी पारी में भी एक शिकार किया था. उन्होंने इस मैच में विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और आर अश्विन को आउट किया था.

कब से शुरू होगी रही टी20 सीरीज

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज टूर पर है. वो टेस्ट सीरीज खेल रही है. इसके बाद 20 जुलाई से टी20 सीरीज का आगाज होगा. पहले ही मैच में मैट कुहनेमैन डेब्यू कर सकते हैं. यह मैच जमैका के किंग्स्टन में होगा. सीरीज में कुल 5 टी20 होंगे. आखिरी मैच 28 जुलाई को होगा.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जॉश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जंपा.

वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का शेड्यूल देखिए

पहला मैच- 20 जुलाई, किंग्स्टन, जमैका
दूसरा मैच- 22 जुलाई, किंग्स्टन, जमैका
तीसरा मैच- 25 जुलाई, बैसेटेरे, सेंट किट्स
चौथा मैच- 26 जुलाई, बैसेटेरे, सेंट किट्स
पांचवां- 28 जुलाई, बैसेटेरे, सेंट किट्स

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H