बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपने पॉलिटिकल एक्सपीरियंस को लगातार बातें कर रही हैं. कुछ समय पहले ही एक अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें पॉलिटिक्स में मजा नहीं आ रहा है. वहीं, अब एक इंटरव्यू में फिर एक्ट्रेस ने इसपर बार किया है.

सांसद बनकर परेशान हुईं कंगना रनौत

हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने खुलासा किया कि सांसद बनने से पहले उन्हें क्या बताया गया था. बात करते हुए कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा “जब मुझे ये ऑफर दिया गया था, तो मुझे बताया गया था कि शायद आपको 60-70 दिनों के लिए संसद में मौजूद रहना होगा, और बाकी समय आप अपना काम कर सकते हैं – जो मुझे काफी ठीक लगा था, लेकिन ये तो डिमांडिंग है.”

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

कंगना को पॉलिटिक्स नहीं आ रही रास

बता दें कि इससे पहले अपने एक इंटरव्यू में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा था कि उन्हें राजनीति पसंद नहीं आ रही है. एक पॉडकास्ट में बोलते हुए, रनौत ने एमपी बनने के बाद अपने चैलेंजेस पर बात की थी. इस दौरान एक्ट्रेस ने एक्सेप्ट किया था कि राजनीति उन्हें बिल्कुल भी खुशी नहीं दे पाई है. उन्होंने कहा, “मुझे अब इसकी समझ आ रही है. मैं यह नहीं कहूंगी कि मुझे इसमें (राजनीति में) मज़ा आ रहा है. यह एक बहुत ही अलग तरह का काम है, समाज सेवा जैसा. यह मेरा बैकग्राउंड नहीं रहा है. मैंने कभी लोगों की सेवा करने के बारे में नहीं सोचा था.” बता दें कि कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भाजपा के टिकट पर सांसद चुनी गई थीं.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

कंगना रनौत का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को आखिरी बार फिल्म इमरजेंसी में देखा गया था. इस फिल्म को कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ही डायरेक्ट किया था. जिसमें उन्होंने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधा का रोल निभाया था. अपकमिंग फिल्में की बात करें तो वो जल्द ही तनु वेड्स मनु 3 और भारत भाग्य विधाता में नजर आने वाले हैं.