देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर के 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान करना न केवल रोजगार के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम है, बल्कि यह उनके दूरदर्शी नेतृत्व और युवाओं के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का सशक्त प्रमाण भी है।
युवाओं को मिल रहा रोजगार
सीएम धामी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और विजन से प्रेरित होकर हमारी सरकार भी प्रदेश के युवाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प के साथ निरंतर आगे बढ़ रही है। इसी संकल्प का परिणाम है कि पिछले 3 वर्षों में हमने 24000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों के माध्यम से रोजगार प्रदान किया है।
READ MORE : विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए जमीन की उपलब्धता अनिवार्य… सीएस ने बैठक में अधिकारियों को दिए ये निर्देश, कहा- गंभीरता से अनुपालन करें
रोज़गार के नए आयाम गढ़ते हुए उत्तराखण्ड “विकसित भारत” की संकल्पना को साकार करने की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रहा है। हमारी सरकार जन कल्याण के लिए ढेर सारी योजना चला रही है। साथ ही देवभूमि के सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने का काम भी कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक