शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश को पहली बार केंद्रीय कमेटी की अध्यक्षता करना का अवसर मिलेगा। दरअसल, 14 जुलाई को भोपाल में लोकसभा की नई कमेटी की पहली बैठक होगी। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर 7 राज्यों के स्पीकरों की कमेटी की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान विधानसभा समितियों को ताकतवर बनाने मंथन किया जाएगा।

 यूपी, बंगाल, राजस्थान समेत 7 राज्यों के स्पीकर भोपाल पहुंचेंगे। यहां विधानसभा समितियों की ताकत बढ़ाने पर चर्चा की जाएगी। आश्वासन और घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा होगी। अफसरों की जवाबदेही तय करने की रणनीति बनेगी। समिति की सिफारिशों के आधार पर राज्यों में नई व्यवस्थाएं लागू होंगी। बैठक के बाद सभी स्पीकरउज्जैन दौरे पर जाएंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H