महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में 16 साल की एक स्कूली छात्रा की हिम्मत की सभी दाद दे रहे हैं। इस छात्रा ने अपनी सूझबूझ और बहादुरी से अपहरण की कोशिश को नाकाम कर दिया। घटना 9 जुलाई को दोपहर करीब 12 बजे की है। जब लड़की स्कूल जा रही थी। उसने एक ऑटो में सवारी की, लेकिन जब चालक ने उसे स्कूल के पास नहीं रोका और ऑटो तेज कर दिया, तब लड़की ने साहसिक कदम उठाया।
पुलिस के मुताबिक, लड़की ने बुधवार को स्कूल जाने के लिए एक ऑटो रिक्शा लिया था। ऑटो में पहले से ही एक अज्ञात व्यक्ति बैठा था। स्कूल के पास पहुंचने पर जब लड़की ने चालक से ऑटो रोकने को कहा, तो उसने नजरअंदाज कर दिया और तेज रफ्तार में वाहन चलाने लगा। इस पर लड़की को शक हुआ कि कुछ गलत हो रहा है।
राधिका यादव मर्डर केसः कई दिनों से कर रहा था बेटी के मर्डर की प्लानिंग, 15 दिन से सोया नहीं था… आरोपी दीपक ने पूछताछ में किए बड़े खुलासे
कंपास बना हथियार, लड़की ने खुद को बचाया
डरी सहमी छात्रा ने हिम्मत दिखाई और अपने स्कूल बैग से ज्योमेट्री बॉक्स में रखा कंपास निकाला। उसने चालक की गर्दन पर हमला कर दिया। इसके बाद उसने पास बैठे व्यक्ति को भी धक्का दिया और फिर चलते ऑटो से कूद गई। घायल हालत में वह किसी तरह स्कूल पहुंची और खुद को सुरक्षित किया।
मायानगरी हुई लाउडस्पीकर मुक्त : सीएम फडणवीस ने कहा- मुंबई में 1150 मस्जिदों, 48 मंदिरों समेत पूरे महाराष्ट्र से हटाए गए 3367 लाउडस्पीकर
मां को बताई घटना, पुलिस में की शिकायत
स्कूल पहुंचने के बाद छात्रा ने अपनी मां को घटना के बारे में बताया। मां-बेटी ने तुरंत शांतिनगर पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी चालक व उसके साथी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) (अपहरण) और 62 (गंभीर अपराध की कोशिश) के तहत केस दर्ज किया।
एक बार फिर कोलकाता में युवती के साथ दरिंदगी : RG कर हॉस्पिटल और लॉ कॉलेज के बाद तीसरी वारदात, खाने में नशीला पदार्थ देकर किया गया घिनौना काम
लड़की की हिम्मत की हर ओर हो रही तारीफ
इस घटना के बाद इलाके में लड़की की बहादुरी की जमकर तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर भी लोग उसकी सूझबूझ और साहस को सलाम कर रहे हैं। एक कंपास से हमलावर को घायल कर चलती ऑटो से कूदना किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था, लेकिन यह असली जिंदगी की एक बहादुरी की कहानी है। प्रशासन ने भी छात्रा की सराहना की है और मामले की गहराई से जांच का भरोसा दिलाया है।
अहमदाबाद प्लेन हादसा : FAA की सलाह को अनदेखा करना पड़ा भारी, फ्यूल कंट्रोल स्विच ‘RUN’ से हुआ ‘CUTOFF’, 15 पेज की जांच रिपोर्ट में खुलासा
पुलिस कर रही जांच, जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद
शांतिनगर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है। आरोपी रिक्शा चालक और उसका साथी फरार हैं, लेकिन उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए हैं, जिससे आरोपी की पहचान और लोकेशन का पता लगाया जा सके।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक