कुंदन कुमार, पटना। पिछले कुछ दिनों से बिहार में अपराधियों का जमकर तांडव देखने को मिल रहा है। खासकर राजधानी पटना जैसे शरह में भी अपराधी बेलगाम नजर आ रहे हैं। पटना में बीते कुछ दिनों में दिनदहाड़े गोली बारी, हत्या और दुष्कर्म जैसी वारदातों में बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिसे लेकर विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है।

अब और कितनी हत्याओं की भेंट चढ़ेंगे बिहारी?

वहीं, अब बिहार सरकार में एनडीए का हिस्सा और मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश सरकार पर सवाल उठाया है। चिराग पासवान ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, बिहारी अब और कितनी हत्याओं की भेंट चढ़ेंगे? समझ से परे है कि बिहार पुलिस की जिम्मेदारी क्या है? बता दें कि केंद्रीय मंत्री का यह ट्विट उस समय आया है, जब उन्हें कुछ घंटे पहले ही फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है।

20 जुलाई तक बम से उड़ाने की धमकी

बता दें कि कल शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को जान से मारने की धमकी मिली है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और चिराग पासवान को फोन कर 20 जुलाई तक बम से उड़ा देने की धमकी दी गई थी। धमकी मिलने के बाद लोजपा के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट सहित कई नेताओं ने थाने पहुंचकर FIR दर्ज कराई है। लोजपा नेता पुलिस से चिराग पासवान को जान से मारने की धमकी देने वाले अपराधी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग और उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

243 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान

चिराग पासवान मोदी कैबिनेट में केंद्रीय हैं। बिहार की हाजीपुर सीट से 2024 लोकसभा चुनाव जीतकर वह संसद पहुंचे हैं। फिलहाल वह बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। एनडीए गठबंधन का हिस्सा होने के बाद भी चिराग पासवान कई बार खुले तौर पर सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें- नित्यानंद राय ने बताया लालू यादव ने क्यों दिया था ‘भूरा बाल साफ करो’ जैसा नारा? मराठी भाषा को लेकर जारी विवाद पर कही ये बात