Anant-Radhika Anniversary: प्री वेडिंग में राधिका ने पहना ये खास गाउन, लंदन के डिजाइनर ने किया था तैयार...

आज मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे की शादी के पहली सालगिरह है.

लगातर कई दिनों चली अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी को लोग आज भी याद करते हैं.  

अंबानी खानदान की छोटी बहू के शादी वाले लुक्स के तो क्या ही कहने, खासतौर से राधिका का लव लेटर वाला गाउन, जिसे देखकर हर कोई इंप्रेस हो गया था.

 इस गाउन का डिजाइन जितना सुंदर था उतने ही अनमोल थे इस पर लिखे शब्द और, फिर जब राधिका इस गाउन को पहनकर प्री वेडिंग में पहुंची.

राधिका ने  इटली में प्री वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए वाइट कलर का बहुत स्पेशल गाउन सिलेक्ट किया था, जिसे लंदन के फेमस डिजाइनर रॉबर्ट वुन (Robert Wun) ने डिजाइन किया था.

गाउन  पर लिखे  शब्द सिर्फ डिजाइन के लिए नहीं जोड़े गए हैं,  ये वो लव लेटर है, जिसे अनंत ने राधिका को पहली डेट पर दिया था.

अटायर के बाद आप राधिका की जूलरी पर नजर डालें, वो डायमंड का चमचमाता हुआ चोकर नेकलेस पहनी दिख रही हैं.

Anant-Radhika Garba Night: कुछ ऐसी थी अनंत अंबानी राध‍िका मर्चेंट की गरबा नाइट…