लखनऊ नगर निगम ने शहर में साफ-सफाई को लेकर बड़ा फैसला लिया है. अब घर, दुकान, रेस्टोरेंट या किसी भी सार्वजनिक स्थान पर अगर कोई व्यक्ति खुले में कचरा फेंकता पाया गया तो उसका मौके पर ही चालान किया जाएगा. नगर आयुक्त गौरव कुमार के निरीक्षण में गंदगी मिलने पर यह निर्देश दिए हैं.

स्वास्थ्य अधिकारी प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने सभी जोन अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे निगरानी बढ़ाएं और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर तुरंत कार्रवाई करें. तय जगह और समय पर ही कचरा फेंकने की अनुमति होगी. निर्माण सामग्री, प्लास्टिक या पोस्टर लगाने जैसी गतिविधियों पर भी सख्त रोक है.

इसे भी पढ़ें : ये तनाशाही नहीं तो और क्या..! न कोई नोटिस न कोई सूचना, सीधे चला दिया बुलडोजर, जानिए UP में शासन के राज मेंं कैसे बेघर हुआ ब्राम्हण परिवार

इतना ही नहीं प्रशासन ने होटलों को लेकर विशेष निर्देश दिया है. जिसके मुताबिक खाने के स्टॉलों पर भी साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने होगा, वरना चालान के लिए तैयार रहना होगा. नियम तोड़ने पर जुर्माना या कोर्ट सजा तय कर सकती है.