मध्य प्रदेश में आफत की बारिश अपना कहर दिखा रही है। लगातार पानी गिरने से आमजनों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में कटनी में जहां भारी बारिश की वजह से सड़क कट गई। वहीं, खजुराहो में रेलवे ब्रिज में एक यात्री बस फंस गई। साथ ही एक डूबते हुए युवक का लाइव रेस्क्यू किया गया।

अनूप दुबे, कटनी (ढीमरखेड़ा)। तेज बारिश में कटनी में सड़क का कटाव होने लगा है जिससे मार्ग पर बस चलाने वाले चालक दहशत में हैं। कुछ दिन पहले इसी क्षेत्र में बाघ देखने की घटना सामने आई थी। जिसका राहगीरों ने वीडियो बनाया था। जंगलों के बीच स्थित आदिवासी ग्राम दादर सिंहुडी से देगवा महगवा पीडब्ल्यूड़ी की सड़क का यह मामला है। जहां तकरीबन एक दर्जन गांवों के लोगों का इसी सड़क से आना-जाना होता है। 

बारिश की शुरुआत में ही सड़क में जितना कटाव हुआ है, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ज्यादा बारिश होने में सड़क धंस सकती है और आवागमन बंद हो सकता है। ग्रामीणों ने किसी अनहोनी से बचने के लिए सड़क पर पत्थर रखे हैं। आरोप है कि पी डब्लू डी ने कोई व्यवस्था नहीं बनाई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क में सुधार की मांग की है।

खजुराहो में रेलवे ब्रिज में पानी के बीच फंसी बस

शशांक द्विवेदी, खजुराहो। प्रशासन क़ी लाख समझाइश के बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर जलभराव की स्थिति में सड़क या पुल पार कर फंस जाते हैं। वहीं लगातार खूडर नदी में तेज बहाव में एक शख्स बह गया, जिसे लोगों ने कड़ी मशक्कत कर रस्सी के सहारे बाहर निकाला। वहीं दूसरी ओर अंडरब्रिज पार करने वाली एक बस भी पानी में फंस गई। ड्राइवर और बस में बैठे सवारों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H