टीवी एक्टर अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) को हाल ही में बॉलीवुड की फिल्ममेकर फराह खान (Farah Khan) के कुकिंग व्लॉग में देखा गया था. अपनी कुकिंग स्कील्स दिखाने के साथ इस व्लॉग में अंकित ने अपने पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात किया है. एक्टर ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें पैनिक अटैक आने लगे थे.

रिलेशनशिप को अंकिता गुप्ता ने किया खुलासा

बता दें कि इस कुकिंग व्लॉग में फराह खान (Farah Khan) ने अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) से पूछा कि जब वो बिग बॉस में गए थे तब सिंगल थे या नहीं. इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा- ‘मैं बिल्कुल अकेला था. मुझे नहीं पता कि ये अच्छा है या बुरा, लेकिन मुझे बहुत स्पष्ट रहना पसंद है. अगर मैं अकेला हूं, तो मैं अकेला हूं. अगर मैं अकेला नहीं हूं, तो मैं कहता हूं कि मैं अकेला नहीं हूं.’

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

आए थे पैनिक अटैक

इस कुकिंग व्लॉग में बात करते हुए अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) ने ये भी कहा- ‘मुझे पैनिक अटैक आया था और इसके बाद मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. उन अटैक के वक्त मेरी सांसें फूलने लगती थी, घबराहट होती है. बीपी बढ़ जाता है. ऐसा लगता है जैसे सांसें कभी भी बंद हो जाएगी. इससे ठीक होने के लिए अब मुझे एक सख्त डाइट का पालन करना पड़ रहा हैं.’

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

‘बिग बॉस 16’ में प्रियंका के साथ दिखी काफी अच्छी बॉन्डिंग

बता दें कि ‘बिग बॉस 16’ में अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) और एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) की केमिस्ट्री देखकर हर किसी को ये लग रहा था कि दोनों रिलेशनशिप में है. हालांकि इस रूमर्ड कपल ने कभी भी अपनी रिलेशनशिप की बात कभी कबूल नहीं किया था. अब खबरें हैं कि ये दोनों का ब्रेकअप हो चुका है. हालांकि इसपर भी अंकित और प्रियंका ने कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दी है.