हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर की प्रतिष्ठित कंपनी की फर्जी सैलरी स्लिप बनाकर लाखों के लोन लेने वाली गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। विजय नगर पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए मुख्य आरोपी रवि पाल और देवेन्द्र सिंह नोएडा और मेरठ (उत्तरप्रदेश) के रहने वाले है।
आधार कार्ड में मोबाइल लिंक कर OTP से फर्जी डिटेल अपडेट करते
दरअसल मामला फर्जी दस्तावेज बनाकर कई बैंकों से 50 लाख से ज्यादा के लोन लेने का है। ब्लू स्टार कंपनी के फर्जी अकाउंट से ट्रांजेक्शन दिखाते और खुद को कंपनी का कर्मचारी बताते थे। लोगों के आधार कार्ड में मोबाइल लिंक कर ओटीपी (OTP) से फर्जी डिटेल अपडेट करते थे और फिर फर्जी पैन कार्ड बनाते थे।
बैंक की स्पॉट विजिट में खुला फर्जीवाड़ा
पकड़े गए मुख्य आरोपी रवि पाल और देवेन्द्र सिंह नोएडा और मेरठ, उत्तरप्रदेश के रहने वाले है। बैंक की स्पॉट विजिट में फर्जीवाड़ा खुला है। वहीं HDFC बैंक की शिकायत पर मामले का खुलासा हुआ है। विजय नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बेटी ने पिता को दी मुखाग्नि तो सबकी आंखे हो गई नमः दत्तक पुत्री ने निभाया बेटे का फर्ज

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें