प्रीत शर्मा, मंदसौर। मध्य प्रदेश में बारिश के साथ जहरीले सांप निकलने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। कहीं घर तो कहीं जमीन के अंदर इन जहरीले सांपों के मिलने की खबर सामने आती है। इस बीच मंदसौर के साबाखेड़ा गांव से बड़ी संख्या में कोबरा सांप मिलने का मामला सामने आया है। यहां एक खेत से करीब 50 से 60 सांपों का रेस्क्यू किया गया है। बताया जा रहा है कि एक खेत पर बनी झोपडी से इन सांपों को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है।
खेत पर बनी झोपड़ी के गड्ढे से दिखे सांपों के मुंह
दरअसल, शुक्रवार शाम को गोपाल दायमा अपने खेत पर काम कर रहे थे। उसी दौरान उन्हें खेत पर बनी झोपड़ी में एक गड्ढे में से कुछ सांपों के मुंह दिखाई दिए। सांपों के रेस्क्यू के लिए उन्होंने सर्प मित्र दुर्गेश पाटीदार को सूचना दी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर कुछ सांपों को पकड़ा। लेकिन जब गड्ढे में पानी डालकर देखा तो वो भी आश्चर्य में पड़ गए।
गड्ढे से मिले 60 सांप
क्योंकि गड्ढे से बड़ी संख्या में सांप निकल रहे थे। बाद में एक के बाद एक उन्होंने करीब 60 सांप पकड़े। सर्प मित्र दुर्गेश पाटीदार का कहना है कि, गड्ढे से करीब सौ सांप निकले थे। जिनमें से 60 का रेस्क्यू कर उन्हें नजदीकी जंगलों में सुरक्षित छोड़ दिया गया है।
सांपों को सुरक्षित छोड़ दिया गया
मामले को लेकर डीएफओ का कहना है कि यह सेंट्रल इंडिया का सबसे खतरनाक सांप है। जिसे कोबरा सांप कहा जाता है। इस सांप में पैदाइश से ही इतना जहर होता है कि यह आदमी की जान ले सकता है। हालांकि अधिकारी का यह भी कहना है कि सामान्य तौर पर कोबरा सांप की मादा एक बार में 20 से 40 अंडे देती है। फिलहाल बड़ी संख्या में सांप निकले है। जिन्हें सुरक्षित छोड़ दिया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें