टिहरी. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. स्कूल से घर लौट रहे 2 बच्चों के ऊपर पेड़ गिर गया. पेड़ गिरने से बच्चों की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची.

इसे भी पढ़ें- ‘यदि कोई अनचाहा घटित हो जाए तो’, धामी सरकार पर भड़के हरीश रावत, कहा- पंचायत चुनाव में अतिथि शिक्षक की ड्यूटी नहीं लग सकती

बता दें कि घटना घनसाली क्षेत्रान्तर्गत पिलखी नैल के पास घटी है. दोनों बच्चों की स्कूल की छुट्टी हुई थी. दोनों बच्चे अपने घर नैल गांव जा रहे थे. इसी दौरान आंधी-तूफान आ गया. रास्ते में चीड़ का पेड़ दोनों के ऊपर आ गिरा. घटना के बाद आसपास के लोगों के बीच हड़कंप मच गया. घटना में बच्चों की जान चली गई. मामले की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दे दी है.

इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव से पहले चुनाव आयोग के फैसले पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने धामी सरकार पर बोला करारा हमला

मरने वालों की पहचान आरभ बिष्ट (16) और मानसी (14) के रूप में हुई है. लड़का कक्षा 10वीं और लड़की कक्षा 9वीं में पढ़ती थी.