Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल में कार्यरत 43 वर्षीय नर्सिंग ऑफिसर करुणा मिश्रा ने शनिवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हनुमान नगर बिहारीगंज क्षेत्र की रहने वाली करुणा की इस दुखद घटना ने परिवार, अस्पताल और स्थानीय समुदाय को गहरे सदमे में डाल दिया है।

जानकारी के अनुसार, सुबह करुणा की परिवार की सदस्य मिथिलेश शर्मा ने ग्राउंड फ्लोर के कमरे में लाइट जलती देखी। दरवाजा खोलने पर करुणा को फंदे पर लटका पाया गया। तुरंत अलवर गेट थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को जेएलएन अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
करुणा के पति शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात 10 बजे सभी ने साथ खाना खाया और फिर सो गए। सुबह यह दुखद घटना सामने आई। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। करुणा की शादी को 20 साल हो चुके थे और उनके दो बच्चे हैं। वह 2008 से जेएलएन अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर के रूप में कार्यरत थीं। नवंबर 2024 में उनका ट्रांसफर हुआ था और उन्हें इंचार्ज की जिम्मेदारी दी गई थी। शैलेंद्र के अनुसार, ट्रांसफर के बाद करुणा मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थीं, लेकिन उन्होंने कभी अपनी परेशानी परिवार के साथ साझा नहीं की।
अलवर गेट थाना पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके। इस घटना ने न केवल करुणा के परिवार, बल्कि अस्पताल और स्थानीय समुदाय को गहरे दुख में डुबो दिया है। पुलिस का कहना है कि वह सभी पहलुओं की जांच कर रही है ताकि इस दुखद घटना के पीछे की वजह सामने आ सके।
पढ़ें ये खबरें
- पटना में जन सुराज पार्टी के कैंप में लगी भीषण आग, पांच बाइक जलकर खाक, नेताओं ने बताया साजिश
- नसबंदी के दौरान महिलाओं की मौत का मामला : पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- जब भी भाजपा की सरकार आती है, तब बढ़ जाती है नकली दवाइयों की सप्लाई
- छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : हाईकोर्ट से नेक्सजेन पॉवर कंपनी के डायरेक्टरों को मिली जमानत
- SIR का दिखने लगा असर : बंगाल वोटर लिस्ट में मिले 5 बांग्लादेशी ! चुनाव आयोग को तत्काल भेजा गया अलर्ट, IDs रद्द करने की मांग
- 4 महीने से मजदूरी के लिए भटक रहे 50 से अधिक मजदूर: गरीब परिवारों पर आर्थिक संकट, बोले – दीपावली भी बीत गई लेकिन अब तक नहीं हुआ पैसों का भुगतान
