चंडीगढ़। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी शाहबाज अंसारी एक बार फिर से फरार हो गया है। इसके पहले भी वह जमानत लेकर गया था और समय अवधि में पेश नहीं हुआ है, जिसके बाद उसे जमानत नहीं दी गई थी।
जानकारी के अनुसार शाहबाज अंसारी ने मूसेवाला हत्याकांड में हथियार सप्लाई किया था। उसे दिसंबर 2022 में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया था। फरवरी 2023 में उसने अपनी पत्नी की गर्भावस्था का हवाला देते हुए अदालत से ज़मानत मांगी थी और उसे 5 दिनों की अंतरिम ज़मानत मिली थी, लेकिन वह शर्तों का उल्लंघन करते हुए अदालत में पेश नहीं हुआ था।
सर्जरी का किया बहाना
पिछले महीने, उसने अपनी पत्नी की सर्जरी का हवाला देते हुए फिर से अंतरिम ज़मानत मांगी। इस बार, वह बाहर आते ही फरार हो गया। एनआईए के अनुसार, अंसारी का ठिकाना अज्ञात है। एनआईए ने अदालत को बताया कि वह अब गाजियाबाद के उस पते पर नहीं रह रहा है जो उसने अदालत को दिया था।
एनआईए ने 8 जुलाई को अदालत में अर्ज़ी देकर अंसारी की ज़मानत रद्द करवा ली थी, लेकिन नोटिस मिलने के बावजूद वह अदालत में पेश नहीं हुए। उनके वकील ने भी कहा कि उन्हें अंसारी के बारे में जानकारी नहीं है। पुलिस और एनआईए उसकी गिरफ़्तारी के लिए प्रयास कर रही हैं और उनके ख़िलाफ़ गैर-ज़मानती वारंट जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
- थप्पड़ बाज कलेक्टर की गुंडई! स्कूली छात्र को जड़े तमाचे, Video Viral
- ‘मनमानी करोगे तो आकर तुम्हे ठीक कर देंगे…’, BJP विधायक ने बबेरू SDM को हड़काया, बुलडोजर एक्शन से खफा हुए MLA प्रकाश द्विवेदी
- मार्बल की दुकान में गौ माता के साथ युवक ने किया गंदा काम, ग्राहक के आते ही छुप गया, हिंदू संगठन में आक्रोश
- बारिश ने खोली प्रशासन की पोल : शहर की सड़कें नाले में तब्दील, जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त,
- युक्तियुक्तकरण के तहत स्कूलों में ज्वाइनिंग नहीं करने वाले चार शिक्षक निलंबित, डीईओ ने जारी किया आदेश