IND vs ENG 3rd Test, KL Rahul: लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर एक बार फिर केएल राहुल का बल्ला गरजा है। इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज़ ने शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। यह लॉर्ड्स में राहुल का दूसरा टेस्ट शतक है और इसी के साथ वह इस मैदान पर दो शतक लगाने वाले पहले एशियाई ओपनर बन गए हैं।

राहुल ने रचा इतिहास

बता दें कि केएल राहुल ने इस पारी में 177 गेंदों में 100 रन बनाए और अपनी टीम को मज़बूत शुरुआत दिलाई। इससे पहले उन्होंने 2021 में भी इसी मैदान पर 129 रनों की यादगार पारी खेली थी। इस बार उनका शतक और भी खास रहा क्योंकि उन्होंने लॉर्ड्स में दूसरा शतक लगाकर एशियाई सलामी बल्लेबाजों के बीच एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।

लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज अब भी दिलीप वेंगसरकर हैं, जिन्होंने यहां तीन बार शतक जमाया था।

सीरीज में राहुल की शानदार फॉर्म

गौरतलब है कि यह शतक राहुल का इस टेस्ट सीरीज में दूसरा शतक है। इससे पहले लीड्स में उन्होंने 137 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। इंग्लैंड की जमीन पर यह राहुल का चौथा टेस्ट शतक है। 2000 के बाद से देखें तो इंग्लैंड में किसी भी ओपनर द्वारा लगाए गए यह दूसरी सबसे ज्यादा शतकों की संख्या है। इस सूची में उनसे आगे केवल साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ हैं, जिनके नाम इंग्लैंड में पांच शतक दर्ज हैं।

इंग्लैंड की पहली पारी में जो रूट चमके

मैच की शुरुआत इंग्लैंड के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने से हुई। इंग्लैंड की टीम ने जो रूट की शतकीय पारी की बदौलत पहली पारी में 387 रन बनाए। जवाब में भारत ने अब तक 5 विकेट पर 273 रन बना लिए हैं। केएल राहुल ने शतक पूरा करने के तुरंत बाद विकेट गंवा दिया। उन्हें शोएब बशीर ने आउट किया। इससे पहले ऋषभ पंत भी पवेलियन लौट चुके थे।

राहुल की यह पारी न केवल स्कोरबोर्ड पर अहम रही, बल्कि ऐतिहासिक भी साबित हुई। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या भारत इस बढ़त को बड़े स्कोर में तब्दील कर पाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H