अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कई देशों में नई टैरिफ दरों का ऐलान किया है. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका, फिलिपींस, इराक, मॉल्डोवा अल्जीरिया, लीबीया और ब्रुनेई पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा. वहीं मैक्सिको और यूरोपियन यूनियन (ईयू) पर 30 फीसदी तक टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है. यह आदेश आने वाले 1 अगस्त को लागू होगा. इन देशों में टैरिफ लागू करने का फैसला ऐसे वक्त में हुआ है, जब एक दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने साउथ कोरिया और जापान सहित 14 देशों पर टैरिफ लागू की थी.

पुणे में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ : निशाने पर होते थे अमरीकी नागरिक, ED ने छापा मारकर 7 KG सोना, 62 KG चांदी और 9.2 करोड़ की अचल संपत्ति जब्त की

ट्रूथ सोशल पर शेयर की चिट्ठी

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर अपने हैंडल पर मेक्सिको और ईयू को भेजे गई टैरिफ लेटर्स को शेयर किया. ट्रंप ने मैक्सिकन राष्‍ट्रपति को लिखी चिट्ठी में लिखा, ‘आपको यह चिट्ठी भेजना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है क्योंकि यह हमारे व्यापारिक संबंधों की मजबूती और प्रतिबद्धता को दर्शाता है. यह सच भी कि अमेरिका, मैक्सिको के साथ काम करना जारी रखने के लिए सहमत हुआ है.’

दिल्ली में अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ रेखा सरकार लेगी सख्त एक्शन, अतिक्रमण करने वालों पर भी होगी कार्रवाई

मैक्सिको पूरी तरह रहा असफल

इस चिट्ठी में कहा गया है कि मजबूत संबंधों के बावजूद, अमेरिका ने मैक्सिको के ‘फेंटेनल संकट’ से निपटने के लिए उस पर टैरिफ लगाया है. इसके बारे में कहा गया कि यह आंशिक तौर पर मैक्सिको की तरफ से कार्टेल्स को रोकने में असफलता के कारण है.

ट्रंप के अनुसार, ‘मेक्सिको मुझे बॉर्डर सुरक्षित करने में मदद कर रहा है लेकिन इस देश ने जो किया है वह काफी नहीं है. मेक्सिको ने अभी तक उन कार्टेल्‍स को नहीं रोका है जो पूरे उत्तरी अमेरिका को नार्को-तस्करी के मैदान में बदलने की कोशिश कर रहे हैं. जाहिर है, मैं ऐसा नहीं होने दूंगा.’

इस चिट्ठी के अनुसार 1 अगस्त, 2025 से, अमेरिका, मेक्सिको से अमेरिका में भेजे जाने वाले मैक्सिकन प्रॉडक्‍ट्स पर 30 फीसदी तक टैरिफ लगाएगा जो सभी रीजनल टैरिफ से अलग होगा.

जानबूझ कर गिराया गया था विमान..! अहमदाबाद प्लेन क्रैश की रिपोर्ट देखने के बाद एक्सपर्ट का बड़ा दावा, एक पीड़ित ने कहा – ‘हम बोइंग के खिलाफ मुकदमा करेंगे…’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m