रायपुर. नया छत्तीसगढ़ी गाना ‘नैना जोही तोर नैना’ (Naina Johi Tor Naina) अभ्रक स्टूडियोज (Abhrak Studios) यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुका है। गाने को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। जागेश वर्मा और खुशी साहू की केमेस्ट्री को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं कंचन जोशी और गौरव आर की आवाज ने समां बांध दिया है।
गाने को पंकज शर्मा और खिलेंद्र सोनकर ने प्रोड्यूज किया है। शुभ पांडेय को-प्रोड्यूसर हैं। गाने के बोल सूर्या समुद्र ने लिखे हैं। गाने को छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध गायिका कंचन जोशी और गौरव आर. ने अपनी आवाज दी है। गौरव ही गाने के कंपोजर हैं।


छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के जाने पहचाने अभिनेता जागेश वर्मा और खुशी साहू ने मुख्य किरदार निभाया है। वहीं गाने का निर्देशन तोपेश पवार ने किया है। गाने की कोरियोग्राफी अलंकृता मिश्रा ने की है। गाने के डीओपी और एडिटर आयुष वाघमारे हैं। वहीं निशांत तिवारी, अमन शुक्ला, गोस्वामी साहू और टीम का विशेष सहयोग रहा है।
यहां देखें गाने का वीडियो
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें