ENG vs IND: टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज और उप कप्तान ऋषभ पंत ने एक बार फिर अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने सिर्फ 74 रनों की पारी ही नहीं खेली, बल्कि इस दौरान उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स का एक खास रिकॉर्ड भी तोड़ डाला। कौनसा है वो रिकार्ड ? आइए विस्तार से जानते है।
पंत ने 74 रनों की अपनी पारी में 8 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए। जैसे ही उन्होंने दूसरा छक्का लगाया, वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। अब तक उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में कुल 36 छक्के लगाए हैं, जबकि रिचर्ड्स के नाम 34 छक्के दर्ज थे। इस तरह पंत ने इस लिस्ट में पहला स्थान हासिल कर लिया है।
इंग्लैंड में विदेशी विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा रन
इतना ही नहीं, ऋषभ पंत अब इंग्लैंड की धरती पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी विकेटकीपर भी बन चुके हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के टॉम ब्लंडल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2022 में इंग्लैंड दौरे पर 383 रन बनाए थे। पंत अब तक इस सीरीज में 417 रन बना चुके हैं और सीरीज अभी जारी है।
इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी विकेटकीपर:
- ऋषभ पंत – 417 रन (2025)
- टॉम ब्लंडल – 383 रन (2022)
- वेन फिलिप्स – 350 रन (1985)
राहुल का शतक, भारत की मजबूत शुरुआत
इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। ओपनिंग क्रम में केएल राहुल ने बेहतरीन शतक जड़ा और 100 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, पंत ने 74 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, हालांकि वह रन लेने की कोशिश में रनआउट हो गए। करुण नायर ने भी 40 रनों का अहम योगदान दिया। खबर लिखे जाने तक भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 316 रन बना लिए हैं और वह अब भी इंग्लैंड से 92 रन पीछे है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H