Flipkart: अब नया स्मार्टफोन लेना पहले से भी आसान हो गया है. Flipkart ने एक नई सर्विस शुरू की है, जिसके जरिए ग्राहक सिर्फ 40 मिनट में पुराने फोन को एक्सचेंज कर नया फोन पा सकते हैं. यह सुविधा फिलहाल बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई के चुनिंदा इलाकों में शुरू की गई है और जल्द ही इसे देश के दूसरे शहरों में भी लॉन्च किया जाएगा.

यह सेवा Flipkart के Flipkart Minutes प्लेटफॉर्म के तहत दी जा रही है. इसमें ग्राहक अपने पुराने फोन की जानकारी देकर उसकी तुरंत वैल्यूएशन करा सकते हैं और फिर उसी समय नया फोन भी ऑर्डर कर सकते हैं. खास बात यह है कि एक्सचेंज की पूरी प्रक्रिया घर बैठे पूरी हो जाती है.

Also Read This: पुणे में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ : निशाने पर होते थे अमरीकी नागरिक, ED ने छापा मारकर 7 KG सोना, 62 KG चांदी और 9.2 करोड़ की अचल संपत्ति जब्त की

कैसे काम करता है यह स्मार्टफोन एक्सचेंज प्रोग्राम

  1. ग्राहक को Flipkart ऐप या Flipkart Minutes प्लेटफॉर्म पर जाना होगा.
  2. वहां उन्हें नया स्मार्टफोन चुनना है और “एक्सचेंज” का ऑप्शन सेलेक्ट करना है.
  3. फिर पुराने फोन का ब्रांड, मॉडल और उसकी कंडीशन बतानी होगी.
  4. इसके बाद ऐप तुरंत उस फोन की एक्सचेंज वैल्यू दिखाएगा.
  5. एक्सचेंज कन्फर्म करने पर Flipkart का एक्सपर्ट आपके घर पहुंचकर पुराना फोन लेकर नया फोन डिलीवर करेगा.

Also Read This: iPhone 17 Pro का डिजाइन लीक, सितंबर लॉन्च से पहले बड़े बदलावों का चला पता चला, जानिए कैमरा, चिपसेट और अन्य जरूरी बातें…

पुराने फोन की मिलेगी अच्छी कीमत

Flipkart की इस नई सर्विस में फोन की कंडीशन चाहे जैसी भी हो, ग्राहक उसे एक्सचेंज कर सकते हैं. अगर फोन थोड़ा पुराना है या पूरी तरह से काम नहीं कर रहा, फिर भी कंपनी वैल्यू देती है. पुराने डिवाइस की हालत के अनुसार, नया फोन खरीदने पर 50% तक की छूट भी मिल सकती है.

40 मिनट में पूरी हो जाएगी प्रोसेस

इस पूरी प्रक्रिया को Flipkart ने कम से कम समय में पूरा करने पर फोकस किया है. सिर्फ 40 मिनट में एक्सचेंज वैल्यू तय होती है, फोन पिकअप होता है और नया हैंडसेट मिल जाता है. यह भारत में पहली बार हो रहा है जब कोई ई-कॉमर्स कंपनी इतनी तेज़ सर्विस दे रही है.

Also Read This: जानबूझ कर गिराया गया था विमान..! अहमदाबाद प्लेन क्रैश की रिपोर्ट देखने के बाद एक्सपर्ट का बड़ा दावा, एक पीड़ित ने कहा – ‘हम बोइंग के खिलाफ मुकदमा करेंगे…’

स्मार्टफोन अपग्रेड का नया तरीका

Flipkart की यह नई पहल न केवल ग्राहकों के लिए स्मार्टफोन खरीदना आसान बना रही है, बल्कि इससे पुराने डिवाइसेज का सही तरीके से रीसायक्लिंग भी संभव हो रहा है. यह सेवा स्पीड, सादगी और सस्टेनेबिलिटी तीनों पहलुओं पर ध्यान देती है.

कब और कहां मिलेगी सुविधा

फिलहाल यह सर्विस दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के कुछ हिस्सों में उपलब्ध है. लेकिन Flipkart ने कहा है कि जुलाई के अंत तक इसे और शहरों में भी शुरू कर दिया जाएगा.

Flipkart का ये एक्सचेंज प्रोग्राम पुराने फोन से झंझट खत्म करके ग्राहकों को तेज़ और आसान अपग्रेड का मौका दे रहा है.

Also Read This: Whatsapp Call करना चाहते हैं Record ? तो जानिए क्या है Techniques