सोहराब आलम, मोतिहारी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एकबार फिर से बिहार दौरा होना है। अबकी बार वे मोतिहारी में आएंगे। बता दें की 18 जुलाई को प्रधानमंत्री मोतिहारी आएंगे, जहां वह गांधी मैदान में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर है और आज शनिवार को इसी का जायजा लेने चंपारण रेंज के डीआईजी हरिकिशोर राय, एसपी स्वर्ण प्रबात और डीएम सौरभ जोरवाल पहुंचे।

चप्पे-चप्पे पर तैनात होगी पुलिस

अधिकारियो ने बारीकी से पूरे गांधी मैदान का घूम-घूम कर जायजा लिया। वही डीआईजी हरिकिशोर राय ने कहा कि, प्राधान मंत्री के आगमन को लेकर पूरी तैयारी हो रही है और चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किये जा रहे हैं, जिसको लेकर लगभग 10 हजार पुलिस के बल तैनात किये जा रहे हैं। इसके साथ ही अन्य एजेंसी भी हर जगह पर निगरानी रखे हुए है, ताकि कोई भी असमाजिक तत्व कोई गुस्ताखी न कर सके।

पीएम मोदी के प्रतावित दौरे को लेकर डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि, कार्यक्रम स्थल तक लोगों को आने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है। जगह-जगह पर पार्किंग प्वाइंट बनाया जा रहा है।

बिहार को देंगे कई बड़ी सौगात

गौरतलब है कि बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रचार का पूरा जिम्मा संभाला हुआ है। पीएम मोदी लगातार बिहार दौरे पर हैं। हर दौरे पर वह बिहार को कई बड़ी सौगात देने का काम करते हैं। इस बार वह मोतिहारी आ रहे हैं। ऐसे में अब यह देखने वाली बात होगी की वह 18 जुलाई को बिहार को क्या-क्या सौगात देते हैं।

ये भी पढ़ें- 7 घंटे तक चली महागठबंधन की बैठक पर मुकेश सहनी का बड़ा बयान, कहा- सीट शेयरिंग नहीं बल्कि यह है सबसे बड़ा मुद्दा