रायपुर। देश के सातवें और मप्र के चौथे व आखिरी चरण की आठ लोकसभा सीटों के लिए आज आठ सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. लोग सुबह 7 बजे से से ही मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं. मतदान के इस महापर्व को यादगार बनाने के लिए लोग लंबी लाइ में खड़े होकर वोट डालने का इंतजार कर रहे हैं.
इस दौरान एक करोड़ 49 लाख 13 हजार 890 मतदाता 82 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इन लोकसभा क्षेत्र के 16 जिलों में 18 हजार 411 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए 56 हजार 92 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.
दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
आखिरी चरण के चुनाव में पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया (रतलाम से कांग्रेस प्रत्याशी), पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव (खंडवा से कांग्रेस प्रत्याशी), मध्य प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान (खंडवा) और मीनाक्षी नटराजन (कांग्रेस प्रत्याशी मंदसौर) की प्रतिष्ठा दांव पर है.