अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश में घोटालों से लेकर विरोध प्रदर्शन बेहद अजब-गजब होते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है शहडोल से जहां सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने अनोखे तरीके से अपना विरोध जताया। सालों ने सड़क की मांग और उसे लेकर किए जा रहे वादे जब पूरे नहीं हुए तो कीचड़ की सड़क पर लोगों ने धान बुआई कर दी। यह अनोखा विरोध न केवल प्रशासन को आईना दिखा रहा है, बल्कि जनप्रतिनिधियों के वादों की हकीकत भी उजागर कर रहा है।
दरअसल, जनपद पंचायत ब्यौहारी के ग्राम पंचायत पापौंध के वार्ड क्रमांक 1 में सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कीचड़ युक्त सड़क के चलते उन्हें आने-जाने में बहुत परेशानी होती है। मुख्य रूप से स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। जब-जब तेज बारिश होती है तो सड़क पूरी तरह प्रभावित हो जाती है, जिससे ग्रामीण बंधक बनकर रह जाते है।

गांव की सड़क पूरी तरह से कीचड़ और पानी से भर चुकी है। ऐसे में नाराज ग्रामीणों ने अब इस गड्ढेदार सड़क को ही खेत की तरह इस्तेमाल करते हुए उसमें धान की रोपाई कर दी है। विरोध जताने के इस तरीके को देखकर हर कोई हैरान है।
ग्रामीणों का कहना है कि वे पिछले कई वर्षों से सड़क की मांग कर रहे हैं, लेकिन आज तक सिर्फ आश्वासन ही मिले। बारिश के दिनों में सड़क पर कीचड़ और गड्ढे भर जाते हैं, जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी होती है। कीचड़ भरी सड़क पर सबसे अधिक परेशानी छोटे बच्चों को होती है, जो रोज़ स्कूल जाने के लिए इसी मार्ग से निकलते हैं। बारिश में कई बार बच्चे फिसल जाते हैं, कपड़े कीचड़ से सन जाते हैं और अक्सर स्कूल तक पहुंच ही नहीं पाते।
ग्रामीणों ने बताया कि वे जनपद पंचायत से लेकर विधायक और कलेक्टर तक कई बार अपनी समस्या रख चुके हैं। लेकिन आज तक किसी ने स्थायी समाधान नहीं किया। उनका कहना है कि वोट मांगने हर कोई आता है, लेकिन समस्या सुलझाने कोई नहीं आता। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सड़क निर्माण शुरू नहीं हुआ तो वे प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें