रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 से 18 जुलाई तक चलेगा. सत्र से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है. सत्ता और विपक्ष दोनों ही खेमों ने सत्र को लेकर रणनीति बनाने की कवायद शुरू कर दी है. इसी क्रम में आज कांग्रेस विधायक दल की अहम बैठक होने जा रही है, जिनमें विधानसभा सत्र की रूपरेखा पर गंभीर चर्चा की जाएगी.
राजधानी रायपुर स्थित राजीव भवन में शाम 4 बजे आयोजित होने वाली बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत करेंगे. इस दौरान पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद रहेंगे. बैठक में सरकार को विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान घेरने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा होगी. विधायक दल की बैठक में राज्य सरकार से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर उठाया जाएगा. संगठन द्वारा विधायकों को निर्देश दिया गया है कि सभी विधायक सक्रियता से सरकार की नाकामी को सदन में उजागर करें.

विधानसभा में विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष के विधायकों के भी तीखे तेवर देखने को मिल सकते हैं. चूंकि राज्य सरकार को करीब डेढ़ साल हो गए हैं, इसलिए माना जा रहा है कि इस बार भाजपा सरकार में हुई गड़बड़ियों के सवाल को प्रमुखता से उठाया जाएगा. किसानों को खाद बीज की समस्या, कानून व्यवस्था, युक्तियुक्त करण, कानून व्यवस्था, पेड़ की कटाई, अवैध रेत और अवैध शराब सहित अन्य मुद्दों को लेकर सवाल लगे हैं. इसके साथ भारत माला परियोजना में हुए भ्रष्टाचार पर इस बार भी सदन गरमा सकता है. ऐसे में सदन के अंदर गहमागहमी देखने को मिलेगी.
बिजली के दाम, डीएपी खाद पर घेरेंगे
बताया जाता है कि विधानसभा के मानसून सत्र कांग्रेस बिजली के दाम, शराब घोटाला, डीएपी खाद, कानून व्यवस्था, राजस्व रिकार्ड में हेरफेर जैसे मुद्दों पर स्थगन ला सकती है. विधायक दल की बैठक में यह तय किया जाएगा कि इन मुद्दों को किन क्रम में रखा जाए. कोशिश यह होगी की वरिष्ठ नेता अपनी ओर से प्रश्न काल के बाद मुद्दों को उठाएंगे.
भाजपा भी जवाब देने की तैयारी में जुटी
विधानसभा सत्र के दौरान जहां कांग्रेस भाजपा सरकार को घेरने की रणनीति बना रही है, तो वहीं दूसरी ओर भाजपा भी शांत नहीं है. सत्र के दौरान कांग्रेस के हर हमले का जवाब देने के लिए भाजपा विधायक दल की बैठक आज शाम 7 बजे मुख्यमंत्री के नवा रायपुर निवास में बैठक होगी. बैठक में बीजेपी के सभी विधायक मौजूद रहेंगे.
स्थगन प्रस्ताव लाने की तैयारी में विपक्ष
विधानसभा के मानसून सत्र में विपक्ष स्थगन प्रस्ताव लाने की तैयारी में है. मानसून सत्र में 5 बैठकें होंगी, जिसके लिए विधायकों ने 996 सवाल लगाए हैं. इसके साथ कृषि, खाद्य, शिक्षा जैसे विभागों से जुड़े विषयों पर महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं. यही नहीं घोटाले में आबकारी विभाग के अधिकारियों के सस्पेंशन पर भी चर्चा हो सकती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें