चंपावत. बनबसा थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने शनिवार को गडीगोठ पंपापुर इलाके से एक महिला को गिरफ्तार किया. महिला के पास से पुलिस ने 5 किलो 688 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स (MDMA drugs) जब्त किया है. जिसका इस्तेमाल मेट्रो सिटी की रेव पार्टियों में होता है. जब्त एमडीएमए (MDMA) की कीमत 10.23 करोड़ रुपये आंकी गई है.

मामले को लेकर एसपी अजय गणपति ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा निर्देशित ‘ड्रग-फ्री देवभूमि’ मिशन 2025 के तहत, चंपावत पुलिस ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. शनिवार सुबह, एक मामला दर्ज करते हुए, 5 किलो 688 ग्राम एमडीएमए ड्रग जब्त किया गया. जिस महिला से इसे जब्त किया गया था, ईशा कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें : देवभूमि में कालनेमियों की धरपकड़ जारी, ऑपरेशन कालनेमी के तहत 13 फर्जी बाबा और 18 तांत्रिक सपेरे गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस पूरी मात्रा का कुल मूल्य 10 करोड़ 23 लाख 84 हजार रुपये है. जब्ती के बाद, जब पूछताछ की गई, तो महिला ने कुणाल कोहली और राहुल कुमार नामक व्यक्तियों की संलिप्तता कबूल की, जहां राहुल कुमार उक्त महिला का पति है.