Kanwar Yatra 2025. पवित्र सावन महीने (श्रावण मास) के साथ ही देशभर में कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2025) की शुरुआत हो चुकी है. इसे लेकर मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी का बयान सामने आया है. उन्होंने मीडिया में बयान जारी करते हुए कहा कि कावड़ यात्रा शुरू हो गई है. ऐसे में मुस्लिम लोग जहां-जहां से कांवड़ यात्रा निकले उस रास्ते पर पुष्प वर्षा करें. पानी पिलाकर स्वागत करें.

मौलाना ने कहा कि सावन का महीना और कांवड़ यात्रा भी शुरू है. हमारी यह इच्छा है कि यह अच्छे से संपन्न हो. इससे पहले मोहर्रम और बकरा ईद के त्योहार बहुत शानदार तरीके से सम्पन्न हो चुके हैं. सरकार की गाइडलाइंस पर अमल करते हुए सभी लोगों ने अपने जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दिया. त्योहारों के दौरान पुलिस व प्रशासन की व्यवस्थाएं चुस्त और दुरुस्त रही. हमें उम्मीद है कि अब कांवड़ के दिनों में भी व्यवस्थाएं अच्छी रहेगी.

इसे भी पढ़ें : ‘जो किताबें नहीं संभाल पा रहे वो भविष्य क्या संभालेंगे?’ पर्यटन विभाग की पार्किंग में डंप किताबों पर लगी फफूंदी, कुछ तो गल भी गई, कांग्रेस ने किया सवाल

मौलाना ने कहा कि अब मुसलमानो की बारी है. मुसलमान सिर्फ एक ही जगह पर नहीं, बल्कि जिन-जिन रास्तों से कांवड़ यात्राएं निकल रही है, उन पर फूल बरसा कर स्वागत करें और पानी पिलाएं.