कुंदन कुमार/पटना: स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में पटना को 3 स्टार रैंकिंग मिला है. 3 स्टार रेटिंग मिलने के बाद केंद्र सरकार से विकास कार्यों के लिए ज्यादा पैसा पटना नगर निगम को मिलेगा. इस बार शहर के लोगों ने सिटिजन फीडबैक में भी बढ़कर हिस्सा लिया है. इसमें पटना को चौथा स्थान मिला है. 

17 जुलाई को रिजल्ट होगा जारी 

दिल्ली के विकास भवन में 17 जुलाई को रिजल्ट जारी होगा. पिछले साल पटना को देशभर में 25वें रैंक पर रखा गया था. इस बार टॉप 20 में आने की पूरी संभावना है. कार्यक्रम में राष्ट्रपति, केंद्रीय मंत्री और राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. इसी दौरान पटना नगर निगम की टीम को भी सम्मानित किया जाएगा. 

निगम की टीम जाएगी दिल्ली 

पटना नगर निगम के नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पाराशर ने बताया कि निगम की टीम कार्यक्रम में भाग लेने दिल्ली जाएगी. नगर आयुक्त ने बताया कि साफ सफाई की दिशा में कई नए प्रयोग किए गए हैं. इसके लिए सफाई कर्मियों का उन्होंने सराहना किया और बताया कि करीब 650 कूड़ा पॉइंट को साफ करके उसे स्वच्छ स्थल बनाया गया है. शौचालय से लेकर ड्रेनेज और मेन हाल को ठीक करने के लिए विशेष पहल की गई है. 

रियल टाइम में मिल सके जानकारी 

सभी 75 वार्डों में सफाई इंस्पेक्टर्स को वॉकी-टॉकी से जोड़ा गया है, ताकि जल जमाव और ड्रेनेज पंपिंग स्टेशनों की अद्यतन स्थिति की रियल टाइम में जानकारी मिल सके. कई ऐसे कार्य नगर निगम ने किया है, जिसके कारण पटना शहर पूरी तरह से साफ सुथरा दिखता है और यही कारण है कि इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में पटना को पहली बार 3 स्टार रेटिंग दिया गया है. इसकी घोषणा 17 जुलाई को दिल्ली में होगी. 

ये भी पढ़े- Bihar News: अगस्त महीने से बिहार के बस यात्री करेंगे कैशलेस यात्रा, वर्ल्ड लाइन ऐप के जरिए बुक कर सकेंगे टिकट