Son Wrote An Emotional Post To Father: “पापा को वक्त नहीं दे पाया…” “मैं एक बेटा होने में असफल रहा…” ये उस बेटे के शब्द है, जो इस भागमदौड़ वाली जिंदगी और कैरियर बनाने के चक्कर में अपने पिता को समय नहीं दे पाया। आज जब उसके पिता को दिल का दौरा (हार्ट अटैक) पड़ा है, और वे जीवन मौत के बीच जूझ रहे हैं तो बेटा का अपेन पिता के लिए जज्बात बाहर निकल आया और वो सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट कर डाला। देखते ही देखते युवक का पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। दिल्ली के इस शख्स का ये पोस्ट सोशल मीडिय़ा पर काफी वायरल हो रहा है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पर परमाणु बम हमला करने वाला पाकिस्तान! शहबाज शरीफ ने कही बड़ी बात, भारतीय हमलों में 55 पाकिस्तानियों की मौत का दावा किया
इस पोस्ट में शख्स ने बताया कि रात 3:30 बजे अस्पताल के बाहर अपनी कार में बैठा है और लगभग 36 घंटे से सोया नहीं है। उसके पिता को दिल का दौरा पड़ा था और वह हालात को संभालने की कोशिश करता है। उसे यह भी अफसोस है कि वह नौकरी के कारण परिवार से दूर हो गया है और माता-पिता के साथ समय नहीं बिता पाया।

Calcutta IIM रेप केस में आया ट्विस्ट; पीड़िता के पिता ने कहा- मेरी बेटी ऑटो से गिर गई थी, नहीं हुआ दुष्कर्म, पहले युवती ने कलकत्ता आईआईएम में बेहेशी की हालत में रेप करने का दावा किया था
युवक ने रेडिट पर एक भावुक पोस्ट लिखी है, जिसमें उसने पिता के दिल का दौरा पड़ने के बाद खुद को ‘नाकाम बेटा’ बताया। इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर लोगों को भावुक कर दिया है और परिवार के साथ समय बिताने की अहमियत को फिर से सामने ला दिया है कि वक्त न रहने के बाद भी हमें अपने माता-पिता के लिए वक्त निकालना चाहिए।
‘मराठी नहीं बोलूंगा, चाहे जान से मार दो…’, हिंदी-मराठी भाषा विवाद में एक्टर Pawan Singh की एंट्री, जानें और क्या बोले भोजपुरी स्टार

युवक के सोशल मीडिया पोस्ट को उसकी जुबानी ही पढ़ेः–
युवक ने अपनी पोस्ट में लिखा- गुरुवार को, मेरे पिता को दिल का दौरा पड़ा। मैं उस समय काम पर था, और मुझे किसी ने कुछ नहीं बताया। जब मेरी शिफ्ट खत्म हुई, तो मेरी बहन ने मुझे कॉल किया और कहा कि एम्स के पास मिलो, ताकि कुछ खा सकें। मुझे कुछ अजीब नहीं लगा, तो मैं मान गया। जब मैं वहां पहुंचा, तो मेरे जीजा आए और मेरी कार चलाने लगे और जब हम अस्पताल की ओर जा रहे थे, तब उन्होंने मुझे बताया कि क्या हुआ है। उस पल ने मुझे तोड़ दिया। मेरे पिता पिछले छह घंटे से अस्पताल में थे, और किसी ने भी मुझे बताने की जरूरत नहीं समझी। मुझे लगा जैसे मैं उस पल में कोई मायने ही नहीं रखता। सच कहूं तो, मैं अब भी इस सबको समझने की कोशिश कर रहा हूं। भावनात्मक बोझ के बावजूद, मैंने खुद को मजबूत रखने और जितना हो सके हालात को संभालने की कोशिश की।
आतंकी कसाब को फांसी दिलाने वाले उज्जवल निकम बनेंगे सांसद, पूर्व राजनयिक हर्षवर्धन श्रृंगला समेत ये 3 लोगों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया मनोनीत
अब, लगभग 36 घंटे बाद भी मैं सही से सो नहीं पाया। मैं अभी भी कार में बैठा हूं, थका हुआ, परेशान, और एक बेटे के रूप में खुद को असफल महसूस कर रहा हूं। बार-बार ये ख्याल आ रहा है कि मेरे माता-पिता किसी ऐसे बेटे के हकदार हैं, जो उन्हें गर्व महसूस कराए, जो उनके लिए हमेशा मौजूद हो। जब से मैंने ये 10 से 6 की नौकरी शुरू की है, मैं शायद ही कभी अपने परिवार के साथ समय बिता पाया हूं। उसने आगे लिखा- अगर आप ये पढ़ रहे हैं, तो कृपया अपने माता-पिता को नजरअंदाज मत कीजिए। आज ही उन्हें गले लगाइए। उन्हें बताइए कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। जब तक समय है, उनके साथ वक़्त बिताइए।
Akash Air Defence System: ब्राजील ने भारत को दिया बड़ा झटका, अब नहीं खरीदेगा आकाश एयर डिफेंस सिस्टम; पीएम मोदी के Brazil दौरे के बाद भी हाथ लगी निराशा
लोगों ने बढ़ाया हौसला
रेडिट पर सैकड़ों लोगों ने उसे हिम्मत दी। एक यूज़र ने लिखा-“तुम असफल नहीं हो। तुम्हारे माता-पिता को तुम पर गर्व होगा। दूसरे यूजर ने अपनी कहानी शेयर की कि कैसे उन्होंने भी एक इमरजेंसी में परिवार से बात नहीं की थी, क्योंकि वे घबरा गए थे।
अपने घर में तो कुत्ता भी शेर होता है…,’ BJP सांसद निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे को दी सीधी चुनौती, बोले- अगर तुम्हारे अंदर हिम्मत है तो उर्दू भाषियों को मारकर दिखाओ
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक