उत्तर प्रदेश में मानसून कहर बरपा रहा है. बीते 24 घंटे में बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई है. चित्रकूट में रिकॉर्ड 141.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है. 54 जिलों में औसतन बारिश 13.4 मिमी रही जो सामान्य से 21% ज्यादा है. इधर मौसम विभाग ने रविवार को 47 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

बता दें कि शनिवार को राज्य के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई है. वहीं ये सिलसिला आज भी जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई स्थानों पर बारिश हो सकती है. वहीं पश्चिमी यूपी के कुछ जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही गरज चमक होने के भी आसार हैं.

इसे भी पढ़ें : उफान पर गंगा-यमुना, लगातार बढ़ रहा जलस्तर, जलमग्न हुआ संगमक्षेत्र

मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को मथुरा, आगरा और फिरोजाबाद, सहारनपुर, शामली, झांसी, मुजफ्फरनगर, साथ ही इटावा, बिजनौर, मुरादाबाद, जालौन, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद और कन्नौज में बादल गरजने और बिजली चमकने की संभावना है.

इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर, एटा, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, मैनपुरी, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में गरज चमक होने की संभावना है.