CG News : राम कुमार यादव, अंबिकापुर. शहर में स्कूटी सवार व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. परिजनों ने बिजली विभाग की लापरवाही के कारण दुर्घटना होने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि बिजली के तार में फंसने से हादसा हुआ है. अगर समय रहते टूटे तारों को हटा लिया गया होता तो यह हादसा नहीं होता. यह घटना बिजली विभाग की घोर लापरवाही के वजह से हुई है. घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. 

दरअसल, इस मामले में शहर के वार्ड नंबर 22 बौरीपारा निवासी अभिषेक सोनी ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसमें बताया गया कि सुरेश सोनी (अभिषेक के बड़े पापा), जो कि सुबह स्कूटी (CG-15-DX-6306) से अपने निवास स्थान से खरसिया नाका की ओर जा रहे थे. इसी दौरान जयपुरी कुर्ती दुकान के सामने टूटे और खुले बिजली तार में उलझ गए, जिससे उनका गंभीर सड़क हादसा हो गया.

आगे बताया कि हादसे के वक्त सुरेश सोनी करीब एक घंटे तक बेहोशी की हालत में घटनास्थल पर पड़े रहे. बाद में पुलिस की मदद से उन्हें शासकीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रायपुर स्थित डीकेएस अस्पताल रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों के अनुसार, उनके सिर की नस फट गई है और इलाज के दौरान मौत हो गई. 

हादसे का सीसीटीवी वीडियो

हादसे का कौन जिम्मेदार ?

मृतक के परिजनों का आरोप है कि यह हादसा विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के कारण हुआ है, क्योंकि टूटे हुए तारों को समय रहते हटाया या मरम्मत नहीं किया गया. अभिषेक सोनी ने अपने आवेदन के साथ सीसीटीवी फुटेज भी प्रस्तुत किया है, जो इस घटना की पुष्टि करता है.

इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 289 (खतरनाक कार्य में लापरवाही), और 125(ए) (लोक सेवक के रूप में कर्तव्य में लापरवाही) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.