शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए कल 14 जुलाई को बड़ा दिन है। दरअसल, समिति प्रणाली की समीक्षा के लिए गठित पीठासीन अधिकारियों की समिति भोपाल आएगी। समीक्षा से पहले अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

रविवार को एमपी के स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने बताया कि समितियां की कर प्रणाली को समझने के लिए समय-समय पर समीक्षा करते रहना चाहिए। इसके लिए देश के 07 स्पीकरों के एक समिति बनी हुई है, वह समय-समय पर विचार करती है, इस समिति की बैठक मध्य प्रदेश में हो रही है।

ये भी पढ़ें: भोपाल में होगी लोकसभा की नई कमेटी की पहली बैठक, MP को पहली बार केंद्रीय समिति की अध्यक्षता का मिलेगा मौका

कल होने वाली मीटिंग को बताया अहम

उन्होंने कहा कि विधानसभा की जो समितियां हैं उनके कार्य प्रणाली की समीक्षा होगी, विस्तार से चर्चा होगी। कई नए सुझाव भी आएंगे। हमारी दक्षता बढ़ेगी और जन समस्याओं के निराकरण के लिए भी उपयोगी होगी। कल सभी स्पीकर मध्य प्रदेश पहुंचेंगे, यह बैठक बहुत महत्वपूर्ण है।

ई विधानसभा पर कर रहे काम- स्वीकर नरेंद्र तोमर

विधानसभा स्पीकर ने बताया कि 28 जुलाई से 8 अगस्त के बीच में विधानसभा का मानसून सत्र होगा। इस सत्र में विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी। सरकार कई कानून लाने वाली है। इस पर भी विचार विमर्श होगा। लाइव विधानसभा कार्यवाही से पहले हम ई विधानसभा पर काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: MP Vidhan Sabha Monsoon Session: राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी की गाइडलाइन, प्राचार्य-संबंधी विभाग के अधिकारी नहीं छोड़ सकेंगे मुख्यालय, सवालों का जवाब देने कलेक्टर का हस्ताक्षर अनिवार्य

भोपाल में लोकसभा की नई कमेटी की पहली बैठक

14 जुलाई को भोपाल में लोकसभा की नई कमेटी की स्पीकर कॉन्फ्रेंस की बैठक होगी। जिसमें विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर यूपी, बंगाल, राजस्थान समेत 7 राज्यों के स्पीकरों की कमेटी की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान विधानसभा समितियों को ताकतवर बनाने मंथन किया जाएगा। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश को पहली बार स्पीकर कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता करने का अवसर मिलने जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H