कुशीनगर. गोपालगंज के थावे दुर्गा मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक कार रविवार को ट्रैक्टर से टकरा गई. जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं दो लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी सद्धार्थनगर के रहने वाले हैं.

जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद श्रद्धालु कार में फंसे रहे. जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को बाहर निकाला. दो घायलों को अस्पताल भेजा गया.

इसे भी पढ़ें : बात छोटी, कांड बड़ाः मामूली विवाद में युवक पर कुल्हाड़ी से हमला, सुला दी मौत की नींद, जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ था…

जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थनगर के रहने वाले 6 श्रद्धालु कार से बिहार के गोपालगंज स्थित थावे दुर्गा मंदिर दर्शन करने गए थे. यहां से लौटते समय पटहेरवा थाने के बगही गांव के पास फोरलेन पर ट्रैक्टर और कार की टक्कर हो गई. हादसे में मनोज सिंह पुत्र ब्रजभूषण सिंह, सुजीत जायसवाल, रामकरण गुप्ता, कैलाश मणि त्रिपाठी की मौत हो गई. हालांकि एयरबैग खुलने से ड्राइवर राजेश शर्मा (पुत्र कृष्ण चंद्र शर्मा) और आगे बैठे प्रशांत कुमार की जान बच गई. दोनों का इलाज चल रहा है.