झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के आधिकारिक ‘एक्स’ खाते को हैक कर लिया गया है। सीएम सोरेन इस समय अपने पिता एवं झामुमो के संस्थापक शिबू सोरेन के इलाज के सिलसिले में दिल्ली में हैं। सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि झामुमो के आधिकारिक एक्स अकाउंट @JmmJharkhand को असामाजिक तत्वों ने हैक कर लिया है और गिलहरी की तस्वीर लगा दी। जिसके बाद सीएम ने पुलिस को कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर संज्ञान लें, इसकी जांच करें और तत्काल कार्रवाई करें।
उलूल-जुलूल चीजें हो रही पोस्ट
झारखंड मुक्ति मोर्चा का आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल साइबर हमले का शिकार हो गया, उलूल-जुलूल चीजें पोस्ट हो रही हैं और JMM के आधिकारिक एक्स हैंडल @JmmJharkhand के हैक किए जाने की पुष्टि खुद झारखंड के मुख्यमंत्री, झामुमो पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की है.

‘हिंदी में बात करेंगे या मराठी…’, जब पीएम मोदी ने उज्ज्वल निकम को फोन कर राज्यसभा भेजने की बात बताई, पूछा सवाल तो मिला मजेदार जवाब
CM हेमंत सोरेन ने झरखण्ड पुलिस से करवाई की मांग की
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से यह जानकारी शेयर की है कि जेएमएम का आधिकारिक अकाउंट कुछ असामाजिक तत्वों ने हैक कर लिया है. उन्होंने इसे एक गंभीर साइबर अपराध करार देते हुए @JharkhandPolice से तत्काल जांच और कार्रवाई की मांग की है. इतना ही नहीं, उन्होंने @XCorpIndia और @GlobalAffairs को भी टैग करते हुए अपील की है कि वो इस मामले में संज्ञान लें और अकाउंट को सुरक्षित करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाएं. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि इस साइबर अपराध में शामिल दोषियों को जल्द से जल्द कानून के दायरे में लाया जाएगा.
Calcutta IIM रेप केस में आया ट्विस्ट; पीड़िता के पिता ने कहा- मेरी बेटी ऑटो से गिर गई थी, नहीं हुआ दुष्कर्म, पहले युवती ने कलकत्ता आईआईएम में बेहेशी की हालत में रेप करने का दावा किया था
झरखण्ड मुक्ति मोर्चा का सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने का यह मामला फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है, और सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि राज्य की साइबर सेल और तकनीकी एजेंसियां इस चुनौती से कैसे निपटती हैं. बता दें कि इस से पहले साइबर अपराधियो के द्वारा झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मंजू नाथ भजंत्री का भी फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर ठगी करने की कोशिश की गई थी.
क्या एक ही दिन में दो बार कट सकता है ट्रैफिक चालान? जानिए क्या कहता है नियम
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक