कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर. खुटहन थाना क्षेत्र के शेखपुर सुतौली गांव में एक युवक की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज दो घंटे के भीतर तीन नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- भाजपा’राज’ में मौत का इंतजाम! अफसरों की लापरवाही बनी काल, नाले में बहने वाले युवक की मिली लाश, क्या यही है ‘विकास’?
बता दें कि हत्या की यह घटना शनिवार 12 जुलाई 2025 को उस समय हुई, जब संतोष और अभियुक्तों के बीच मोटरसाइकिल से छीटा पड़ने को लेकर मामूली विवाद हुआ, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया. युवकों ने पहले टंगाड़ी और फिर कुल्हाड़ी से संतोष के सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई.
इसे भी पढ़ें- श्मशान घाट में ‘हवस’ का खेल: कार में महिला के साथ मौज कर रहा था BJP नेता, पकड़ाने पर गिड़गिड़ाने लगा ‘अय्याश’, VIDEO वायरल
वहीं वारदात के बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई. जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक खुटहन की अगुवाई में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए महज एक घंटे के भीतर पहले अभियुक्त चंद्रभान पुत्र गुरूचरन को गिरफ्तार कर लिया और इसके ठीक एक घंटे बाद ही शेष दो अभियुक्त मुख्य आरोपी शैलेश कुमार यादव उर्फ निलेश पुत्र रमेश और सह-अभियुक्त सुरेन्द्र उर्फ सुखई पुत्र चंद्रभान को भी दबोच लिया. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक