चंडीगढ़. मोहाली में जल्द ही एक आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) सेंटर स्थापित करने की योजना तैयार की जा रही है. इसी को लेकर आज चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इंफोसिस टीम के साथ बैठक की. बैठक में भविष्य में मोहाली को देश का आईटी हब बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. इससे पहले भी मुख्यमंत्री कई नामी कंपनियों के साथ इसी विषय पर बैठकें कर चुके हैं.
Also Read This: Punjab Weather Update: इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस मुलाकात की तस्वीरें अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर साझा कीं और स्वयं जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि मोहाली को आईटी के क्षेत्र में विकसित करने से जहां हमारे युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे, वहीं पंजाब देश का अग्रणी राज्य बनकर उभरेगा.
उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार की नई सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) नीति के तहत मोहाली उत्तर भारत का नया आईटी हब बनकर उभरेगा. इस नीति के लागू होने के बाद लगभग 55,000 आईटी पेशेवरों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.
Also Read This: पटियाला में डायरिया का कहर: मरीजों की संख्या 145 पार, अलर्ट मोड पर प्रशासन और नगर निगम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें