Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले के इटावा क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। चंबल पुल के पास एक अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान सुरेश सोनी, गीता सोनी और अनिल के रूप में हुई है। सभी लोग इंदौर से गोद भराई समारोह में शामिल होकर करौली लौट रहे थे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया दुख
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, कोटा के इटावा क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुई सड़क दुर्घटना में जनहानि की सूचना अत्यंत दुःखद है। जिला प्रशासन को घायलों के त्वरित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
राज्यपाल और अन्य नेताओं ने जताया शोक
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने भी हादसे को लेकर दुख जताया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति और परिजनों को दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी हादसे को हृदयविदारक बताया। उन्होंने कहा,
हादसे में कई लोगों की मृत्यु और घायल होने का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं। ईश्वर उन्हें संबल प्रदान करें, मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
हादसा कोटा जिले के बुढ़ादीत थाना क्षेत्र में चंबल पुल के पास हुआ। टक्कर के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है और मामले की जांच जारी है।
पढ़ें ये खबरें
- CG Weather Update : छत्तीसगढ़ के इन क्षेत्रों में तेज हवा के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 14 July: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 14 जुलाई महाकाल भस्म आरती: रजत मुकुट रुद्राक्ष की माला धारण कर राजा बने बाबा महाकाल, सावन के पहले सोमवार पर कीजिए भोले भंडारी के अद्भुत दर्शन
- Bihar Morning News: आज जदयू कार्यालय में होगा जनसुनवाई कार्यक्रम, आज बीजेपी कार्यालय में होगी बैठक, आज राजद कार्यालय में होगी बैठक, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…
- Saina Nehwal Divorce: मशहूर बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल ने तलाक लिया, पति पारुपल्ली कश्यप से हुईं अलग, सोशल मीडिया पर शेयर किया नोट