बुलंदशहर. ‘पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर मेरे हाथ-पैर बांध देती है. उसके बाद जबरन नशे की दवा खिलाती है. फिर मेरे सामने अपने प्रेमी के साथ संबंध बनाती है’. ये बात आसिफ ने फोन पर अपने भाई आबिद को बताई और फिर मौत को गले लगा लिया. आसिफ ने पत्नी के अवैध संबंध से तंग आकर मौत के रास्ते को चुना. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पीएम के लिए भेज दिया. आसिफ के भाई की शिकायत पर पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. घटना की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- अरे…उम्र का लिहाज तो किया होता! 50 साल की महिला पर चढ़ा इश्क का बुखार, बेटी के सुसर के साथ हुई फरार, जानिए समधी-समधन अनोखी LOVE STORY
बता दें कि पूरा मामला सिंकदराबाद थाना क्षेत्र के ककोड़ के वैर बादशाहपुर गांव का है. जहां आसिफ नाम के शख्स ने मौत को गले लगा लिया. घटना के बाद आसिफ के भाई आबिद ने मामले की शिकायत पुलिस से की. आबिद ने पुलिस को बताया कि 10 साल पहले रुबीना से आसिफ की शादी हुई थी. शादी के बाद दोनों के 3 बच्चे हुए. आसिफ ने फांसी लगाने से पहले फोन किया और काफी रो रहा था. उसने बताया कि पत्नी रुबीना का सलीम नाम के युवक से 5 महीने से अवैध संबंध है. वह अपने प्रेमी के साथ मिलकर मेरे हाथ-पैर बांध देती थी और नशीली दवा खिलाकर उसके साथ मेरे सामने संबंध बनाती थी.
इसे भी पढ़ें- मैरिज एनिवर्सरी बनी डेथ एनिवर्सरीः शादी सालगिरह के दिन विधवा हुई विवाहिता, 1 दिन पहले ही बेटी को दिया था जन्म
‘ये सब देखकर तू मर जाएगा’
आगे आबिद ने पुलिस को बताया, फोन पर आसिफ ने ये भी कहा कि पत्नी रुबिना कहती थी कि ऐसे तो तू मरेगा नहीं, लेकिन ये सब देखकर तू जरूर मर जाएगा और हमारा रास्ता साफ हो जाएगा. वही आसिफ ने जब इस बात की जानकारी रुबिना के भाई को दी तो उसने जलील किया और कहा- तू मेरी बहन के काबिल नहीं, तू फांसी लगाकर जान दे दे. उसके बाद आसिफ ने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस ने रुबिना और उसके प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है. दोनों फिलहाल फरार चल रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक