अनमोल मिश्रा, सतना। Satna Borewell Accident: मध्य प्रदेश में बोरवेल हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा घटना सतना से सामने आई है जहां खेत में बने बोरवेल में 2 बच्चियां गिर गई। इस दौरान 1 बालिका की मौत हो गई जिसका शव बरामद कर लिया गया है। वहीं दूसरी के रेस्क्यू ऑपरेशन में प्रशासन जुटा हुआ है।

बड़ा हादसा: नहाने के दौरान नदी में डूबा परिवार, पति-पत्नी और बच्चा लापता

दरअसल, नागौद तहसील के हिलौंधा गांव में एक खेत में बोरवेल बना हुआ है। जिसमें चौधरी परिवार की दो नाबालिग बच्चियां  गिर गई। यह परिवार रेउरा कला भटवा का निवासी है। 12 वर्षीय सोमवती अहिरवार का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि उसकी 8 वर्षीय बहन दुर्गा की तलाश जारी है।

Betul Wall Collapsed: जर्जर मकान की दीवार ढहने से बुजुर्ग महिला की मौत, मलबा हटाकर निकाला शव

ग्रामीणों के अनुसार, खेत में एक पुराना बोरवेल था, जो धंसकर गहरा गड्डा बन गया था। माना जा रहा है कि पहले एक बच्ची का पैर फिसला और दूसरी उसे बचाने की कोशिश में डूब गई। घटनास्थल पर कमर के बराबर पानी है। भारी बारिश के कारण बंद किया गया बोरवेल भी खुल गया था। 

हाई फाई लाइफ स्टाइल के लिए मजदूर बना कातिल, बुजुर्ग महिला के अंधे कत्ल का खुलासा, पुताई करने वाले ने इस तरह की थी हत्या

घटना की सूचना मिलने के साथ ही पूर्व विधायक कल्पना वर्मा, एसडीएम जीतेंद्र वर्मा, जनपद सीईओ अशोक मिश्रा और नागौद थाना प्रभारी अशोक पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। लापता बच्ची की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H