Braj Mandal Jalabhishek Yatra in Nuh: हरियाणा के नूंह जिले में हर साल की तरह इस बार भी सोवन के पहले सोमवार (Sawan Somwar) से (14 जुलाई) ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा शुरू हो रहा है। जिले के तीन पांडवकालीन मंदिरों नल्हड़ महादेव, झिरकेश्वर महादेव, फिरोजपुर झिरका और श्रृंगेश्वर मंदिर, सिंगार में किया जाएगा। यात्रा के दौरान हजारों भक्त जल अभिषेक के लिए ब्रज क्षेत्र से होकर गुजरेंगे। 2 साल पहले हिंसा को देखते हुए इस बार प्रशासन पूरी तरह हाई अलर्ट मोड पर है। नूंह में अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा और ब्लक एसएमएस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हालांकि इस दौरान बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज से जुड़ी SMS सुविधाएं पहले की तरह जारी रहेंगी।

Saina Nehwal Divorce: मशहूर बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल ने तलाक लिया, पति पारुपल्ली कश्यप से हुईं अलग, सोशल मीडिया पर शेयर किया नोट

सुरक्षा के लिए पुलिस ने ड्रोन कैमरों का उपयोग और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। एक दिन पहले एडीजीपी की बैठक में यातायात प्रबंधन और आपातकालीन सेवाओं पर चर्चा हुई। भारी वाहनों के लिए विशेष रूट डायवर्जन जारी किया गया। गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव के मुताबिक कानून व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए यह आदेश दिए गए हैं।

विधानसभा चुनाव से पहले TMC को बड़ा झटका : प. बंगाल की इस सीट पर भाजपा की प्रचंड जीत, पार्टी का दावा- 2026 में बनेगी BJP सरकार

डीजल से भरी 87 कैन जब्त

सरकार के इस आदेश से पहले नूंह में रविवार को डीजल से भरी 87 कैन बरामद की गईं। इन्हें पेट्रोल पंप पर भरवाया जा रहा था। पुलिस ने पेट्रोल पंप के मैनेजर जितेंद्र, सेल्समेन आमिर और उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर के रहने वाले सूर्य प्रकाश उर्फ सौरभ को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में वह इसके बारे में कोई ठोस जवाब नहीं दे सके। नूंह के डीएसपी देवेंद्र सिंह ने इनकी गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा के कारण खुले में डीजल-पेट्रोल बेचने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। तीनों से पूछताछ की जा रही है।

J&K में ‘शहीद दिवस’ पर लॉकडाउन जैसे हालात : कब्रिस्तान सील, कई नेता नजरबंद, उमर बोले- पता नहीं सरकार किस बात से इतना डरती है…

मीट-मछली पर रोक
डीसी विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि 24 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात और 12 रिजर्व में रखे गए हैं। धारा 163 के तहत ड्रोन, पटाखे, मीट-मछली आदि पर रोक लगाई गई है। गांवों में पटवारी, ग्राम सचिव और सरपंचों को तालमेल बनाए रखने की जिम्मेदारी दी गई है।

‘भोजपुरी बोलूंगा…’, कहने वाले ऑटो ड्राइवर को शिवसेना (UBT)-MNS के कार्यकर्ताओं ने पीटा, बोले – मराठियों के अपमान पर हम चुप नहीं बैठेंगे

भारी वाहनों के लिए विशेष रूट डायवर्जन एडवाइजरी जारी

14 जुलाई 2024 को जिला नूंह में प्रस्तावित ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान भारी वाहनों के लिए नूंह पुलिस ने रूट डायवर्जन को लेकर विशेष एडवाइजरी जारी की है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 जुलाई 2025 को जिला नूंह में होने वाली ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान भारी वाहन चालकों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की गई है। इस दौरान भारी वाहन चालक नूंह पुलिस की निम्नलिखित एडवाइजरी का पालन कर अपनी यात्रा को आसान और सुगम बना सकते हैं:

  • अलवर से गुरुग्राम या सोहना की ओर जाने वाले भारी वाहनों को अब फिरोजपुर झिरका के अम्बेडकर चौक से मुम्बई एक्सप्रेस-वे होते हुए केएमपी और रेवासन के रास्ते गुरुग्राम या सोहना भेजा जाएगा.
  • वहीं, गुरुग्राम या सोहना से अलवर की दिशा में जाने वाले वाहनों को केएमपी रेवासन से मुम्बई एक्सप्रेस-वे होते हुए अम्बेडकर चौक, फिरोजपुर झिरका से होते हुए अलवर भेजा जाएगा.
  • तावडू से अलवर की ओर जाने वाले भारी वाहनों के लिए भी यही मार्ग निर्धारित किया गया है, यानी वे केएमपी रेवासन से मुम्बई एक्सप्रेस-वे और फिर अम्बेडकर चौक होते हुए अलवर की ओर जाएंगे.
  • पलवल, होडल और उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से अलवर जाने वाले भारी वाहनों को भी इसी रूट का पालन करना होगा. उन्हें केएमपी और मुम्बई एक्सप्रेस-वे होते हुए अम्बेडकर चौक, फिरोजपुर झिरका से अलवर की ओर भेजा जाएगा.
  • वहीं, पलवल, होडल और अलीगढ़ से नूंह की ओर आने वाले भारी वाहनों को यात्रा समाप्त होने तक नूंह में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  • जयपुर से नूंह की ओर आने वाले वाहनों को मुम्बई एक्सप्रेस-वे और केएमपी रेवासन होते हुए यात्रा समाप्त होने के बाद ही नूंह में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.
  • पुन्हाना, गुरुग्राम और तावडू से नूंह की ओर जाने वाले भारी वाहन भी यात्रा पूरी होने के बाद ही नूंह की ओर आ सकेंगे.

‘मराठी नहीं बोलूंगा, चाहे जान से मार दो…’, हिंदी-मराठी भाषा विवाद में एक्टर Pawan Singh की एंट्री, जानें और क्या बोले भोजपुरी स्टार

यात्रा के दौरान भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित

इसके अतिरिक्त, अन्य विभिन्न स्थानों से नूंह आने वाले भारी वाहन चालक अपने वाहनों को ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा समाप्त होने के बाद ही नूंह लाएं। ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान भारी वाहनों का जिला नूंह में प्रवेश वर्जित है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पर परमाणु बम हमला करने वाला पाकिस्तान! शहबाज शरीफ ने कही बड़ी बात, भारतीय हमलों में 55 पाकिस्तानियों की मौत का दावा किया

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m