Bihar Weather: बिहार के लोग भीषण गर्मी और बारिश की कमी की मार झेल रहे थे. रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 40°C के पास पहुंच गया था. दोपहर बाद पटना सहित बिहार के 14 जिलों का मौसम पूरी तरह बदल गया. अचानक नीले आसमान को काले बादलों ने घेर लिया और गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश होने लगी.
ऑरेंज अलर्ट जारी
ठनका गिरने की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने पटना जिले के मोकामा, वैशाली और लखीसराय में रेड अलर्ट जारी कर दिया, जबकि शेष जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. यहां 2 से 3 घंटे कई जिलों में रुक-रुक कर झमाझम बारिश हुई. नतीजन, आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई. इसके बावजूद भी बिहार में सामान्य से 56 फीसदी कम बारिश हुई है.
बिजली गिरने का अलर्ट
वहीं, आज सोमवार को बिहार के पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, भागलपुर सहित पूर्वी बिहार के 12 जिलों के कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. पटना सहित शेष 26 जिलों में एक या 2 जगहों पर बूंदाबांदी की संभावना है. वहीं, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी और पूर्वी बिहार सहित 17 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना बनी हुई है.
6 लोगों की हुई मौत
रविवार दोपहर बाद रेड अलर्ट के दायरे में बारिश होने से कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की सूचना मिली. इसमें बांका में 1, मोकामा में 1, गया में 3 सहित शनिवार-रविवार के बीच 6 लोगों की मौत की खबर है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें