शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज टैक्सी और ऑटो सेवाएं पूरी तरह ठप रहेगी। टैक्सी यूनियन कल्याण समिति के बैनर तले टैक्सी और ऑटो चालक आज हड़ताल पर है। इसी कड़ी में सैकड़ों टैक्सी, ऑटो चालक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक डॉ. अंबेडकर जयंती पार्क में विरोध प्रदर्शन करेंगे।
प्रमुख यातायात केंद्रों पर पड़ेगा विपरीत असर
ओला, उबर और रैपिडो जैसी निजी सेवा प्रदाता कंपनियों से जुड़े 2500 से अधिक टैक्सी चालक और 2000 से ज्यादा ऑटो चालक विरोध में शामिल होंगे। आंदोलन का असर भोपाल रेलवे स्टेशन, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, संत हिरदाराम नगर स्टेशन, हबीबगंज क्षेत्र, बस स्टैंड और राजा भोज एयरपोर्ट सहित शहर के तमाम प्रमुख यातायात केंद्रों पर पड़ेगा।
14 जुलाई महाकाल भस्म आरती: रजत मुकुट रुद्राक्ष की माला धारण कर राजा बने बाबा महाकाल, सावन सोमवार
ये हैं यूनियन की प्रमुख मांगे
शहर में टैक्सी और ऑटो के माध्यम से सफर करने वाले हजारों यात्रियों को आज परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यूनियन की प्रमुख मांगों में अवैध वसूली, अवैध पार्किंग, पार्किंग व्यवस्था, एयरपोर्ट पर प्राइवेट टैक्सी का अतिक्रमण, अवैध टैक्सी सेवाएं, निजी टैक्सी कंपनी में सरकारी दर लागू, फिटनेस मशीन में सुधार, पैनिक बटन के नाम पर अवैध वसूली, यूनियन को स्थायी कार्यालय की आदि मांग शामिल है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें