कुमार इंदर, जबलपुर। क्या मात्र 10 रुपए को लेकर कोई किसी पर हमला कर सकता है। सोच कर अजीब लगता है किंतु इसी तरह का हैरान करने वाला मामला जबलपुर से सामने आया है, जहां मात्र 10 रुपए के लिए चाय वाले ने ग्राहक युवक पर खौलता गरम पानी उड़ेला दिया। इस हादसे में ग्राहक युवक बुरी तरह झुलस गया। उसे गंभीर स्थिति में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आरोपी चाय वाला फरार

दरअसल घटा हनुमानताल थाना अंतर्गत मोती नगर इलाके की है, जहां चाय वाले मुइद्दीन अंसारी ने ग्राहक युवक पर खौलता हुआ पानी उड़ेल दिया। बताया जाता है कि घायल युवक दुकान में चाय पीने आया हुआ था। खौलता पानी चेहरे पर फेंकने के बाद चाय वाला फरार हो गया। पुलिस ने मामला कायम कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

पोते ने दादी को उतारा मौत के घाटः धारदार हथियार से कर दी हत्या, निर्माणाधीन बिल्डिंग में मिली लाश, 

घर से पैसे लाना भूल गया था पीड़ित

बताया जाता है कि युवक घर से पैसे लाना भूल गया था। घर से पैसे लाकर देने की बात चाय वाला अचानक भड़क गया। इसी बात को लेकर चाय वाला युवक को गालियां देना शुरू कर दिया। गाली देने से मना करने पर चाय वाले ने खौलता हुआ पानी उड़ेल दिया। जाकारी मोहम्मद इमरान, घायल के भाई ने दी।

सावन का पहला सोमवार आज: उज्जैन में भव्य महाकाल सवारी और महोत्सव का आयोजन,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H