Rajasthan News: जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आज सोमवार, 14 जुलाई को दोपहर 1 बजे राजस्थान सरकार की कैबिनेट बैठक बुलाई गई है। इसके बाद मंत्रीपरिषद की अलग बैठक भी होगी। दोनों बैठकें मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित होंगी और इनमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
क्या रहेगा एजेंडे में?
बैठक का एजेंडा व्यापक है। बजट घोषणाओं की क्रियान्विति, मानसून से हुए नुकसान, और जनसुनवाई तंत्र की मजबूती प्रमुख विषय हैं। सूत्रों की मानें तो आगामी विधानसभा सत्र की रणनीति, सरकारी भर्तियों की स्थिति, और विभागवार कार्ययोजनाओं की समीक्षा भी एजेंडे में शामिल है।

शिक्षा, स्वास्थ्य, जल संकट और खनिज नीति से जुड़े प्रस्तावों पर खास ध्यान रहने की संभावना है। साथ ही केंद्र की योजनाओं का क्रियान्वयन और ग्रामीण विकास के बिंदुओं पर भी चर्चा होगी।
बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान पर समीक्षा
हाल में हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि से फसलों और सार्वजनिक संपत्ति को हुए नुकसान का मुद्दा भी कैबिनेट में उठेगा। सभी मंत्रियों से उनके दौरों का फीडबैक मांगा गया है, ताकि राहत व मुआवजा कार्यों को तेज़ और प्रभावी बनाया जा सके।
जयपुर में जनसुनवाई मॉडल पर भी चर्चा
मंत्रीपरिषद की बैठक में जयपुर में प्रस्तावित नए भाजपा कार्यालय में जनसुनवाई की व्यवस्था को लेकर भी समीक्षा होगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जनता से सीधा संवाद और फीडबैक आधारित शासन को मॉडल बनाना चाहते हैं, ऐसे में इस व्यवस्था को प्रदेशभर में लागू करने पर भी चर्चा हो सकती है।
राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन की तैयारियों पर नजर
बैठक में जयपुर में होने जा रहे राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन की तैयारियों का ब्लूप्रिंट भी प्रस्तुत किया जाएगा। इस बड़े आयोजन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित कई राष्ट्रीय नेता शामिल होंगे। इसलिए प्रशासनिक और संगठनात्मक दोनों स्तरों पर तैयारी की समीक्षा होगी।
निकाय चुनाव और संगठनात्मक रणनीति पर मंथन
सूत्रों के मुताबिक, मंत्रीपरिषद की बैठक में सरकार की संगठनात्मक प्राथमिकताओं, आगामी स्थानीय निकाय चुनावों, और नीतिगत रणनीति पर भी विचार-विमर्श होगा। सरकार की कोशिश है कि बजट घोषणाएं कागज़ों तक सीमित न रहें, बल्कि जमीनी क्रियान्वयन में स्पष्ट दिखें।
पढ़ें ये खबरें
- शराब डिस्टिलरी से नदी में प्रदूषण का मामला: सरकार ने हाईकोर्ट में पेश की सैंपल रिपोर्ट, अब अगस्त में होगी अगली सुनवाई
- BREAKING : यूपी में CFO का तबादला, कई अधिकारी किए गए इधर से उधर
- मढ़ई मस्जिद भूमि विवाद मामला: जबलपुर कलेक्टर की प्रोफाइल से पोस्ट डिलीट, हिंदूवादी संगठन ने कहा- कलेक्टर ने मस्जिद कमेटी के पक्ष में किया फैसला
- मौत से मुकाबला! हुड़दंग करते हुए पुलिया से बाइक समेत बहे 2 दोस्त, खड़े होकर तालियां बजाते रहे युवक, Video Viral
- यूपी की अर्थव्यवस्था केवल आंकड़ों की प्रगति नहीं, जमीनी स्तर पर बदलाव का बनी प्रमाण