सोहराब आलम/पूर्वी चंपारण: केंद्रीय कृषि कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर कौशल विकास यूनिवर्सिटी खोलने के फैसले का स्वागत किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्पूरी ठाकुर को बड़ा सम्मान दिया है. 

गरीब परिवारों को मिलेगा लाभ 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए मेरे पिताजी और जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम पर कौशल विकास यूनिवर्सिटी खोलने का फैसला लिया है, जिससे गरीब परिवारों को इसका लाभ मिलेगा. एक करोड़ गरीबों नौजवानों को प्रशिक्षित किया जाएगा. उनको ट्रेनिंग दिया जाएगा यह बड़ी खुशी की बात है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रोजगार को लेकर विशेष काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब मेरे पिताजी के नाम पर विश्वविद्यालय का स्थापना हो रहा है. 

जनसभा में काफी संख्या में जुटेंगे लोग 

इससे बिहार का और विकास होगा, बिहार की उन्नति होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हमारे पिताजी को भारत रत्न देकर सम्मान दिया था. इसलिए हम दोनों को बधाई देते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 18 जुलाई को मोतिहारी दौरा हो रहा है. उससे पहले जननायक कर्पूरी ठाकुर को बड़ा सम्मान देना और गौरव की बात है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक जनसभा में काफी संख्या में लोग जुटेंगे और हम सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंतजार कर रहे हैं. 

ये भी पढ़े- Bihar News: आनंद मोहन ने तेजस्वी यादव पर बोला हमला, कहा- ‘मालिक कोई और… मैनेजर नौकरी बांट दे यही हाल तेजस्वी का है’