Stuntman Death LIVE VIDEO: फेमस स्टंटमैन राजू की मौत हो गई है। स्टंट आर्टिस्ट राजू (मोहनराज) की मौत डायरेक्टर पा.रंजीत और एक्टर आर्या की अपकमिंग फिल्म के सेट पर कार स्टंट करते समय हुई। हदासे के समय स्टंटमैन राजू उर्फ मोहनराज SUV गाड़ी चला रहे थे, जो रैंप से कई फीट ऊपर हवा में उड़ी और फिर धड़ाम से जमीन पर गिरी। स्टंट के दौरान गारी का अगला हिस्सा जोर से जमीन से टकराया और उनकी दर्दनाक मौत हो गई। इसका खौफनाक वीडियो सामने आया है।
भगवान… ऐसी मौत किसी को न देनाः शौच करते समय 18वीं मंजिल से गिरकर शख्स की मौत, जानें असंभव लगने वाली घटना कैसे हुआ संभव?
साउथ एक्टर विशाल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए स्टंटमैन राजू के निधन की पृष्टि की है। साथ ही उनकी मौत पर दुख भी जताया है। वहीं इस दुखद घटना ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है। कई बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउस ने उन्हें श्रद्धांजलि भी दी है। साथ ही उन्हें चाहने वालों और दोस्तों ने भी सोशल मीडिया पर उनके निधन पर दुख जताया है। हालांकि मगर फिल्म के हीरो आर्या और डायरेक्टर पा. रंजीत ने इस हादसे के बारे में अभी तक कोई भी ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है।
Saina Nehwal Divorce: मशहूर बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल ने तलाक लिया, पति पारुपल्ली कश्यप से हुईं अलग, सोशल मीडिया पर शेयर किया नोट
दरअसल डायरेक्टर पा. रंजीत, नागपट्टिनम में अपनी नई फिल्म ‘वेट्टूवम’ की शूटिंग कर रहे थे। सेट पर स्टंट करते हुए एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें स्टंटमैन की जान चली गई। पहले खबर आई थी कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। हालांकि अब सेट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक खतरनाक स्टंट करते हुए ही बड़ा हादसा हो गया।
सावन सोमवारः हरियाणा के नूंह में ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा आज, आज रात 9 बजे तक इंटरनेट और बल्क SMS सेवा बंद, 2 साल पहले हुई थी हिंसा
स्टंटमैन राजू उर्फ मोहनराज एक SUV गाड़ी चला रहे थे, जो रैंप से गुजरी और फिर पलट गई। गाड़ी सीधे नीचे गिरी और उसका आगे का हिस्सा जोर से जमीन से टकराया। वीडियो में देखा जा सकता है कि राजू को गाड़ी से निकाला जा रहा है। ये हादसा बीते दिन 13 जुलाई को हुआ था।
स्पेस से लौट रहे शुभांशु शुक्ला: किस रॉकेट से धरती पर वापस आएंगे? कितनी होगी स्पीड? कितने बजे होगी लैंडिंग? जानिए हर सवालों के जवाब

स्टंटमैन की मौत के बाद परिवार का सहारा बने एक्टर विशाल
तमिल अभिनेता विशाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- ‘यह बात पचा पाना बहुत मुश्किल है कि स्टंट आर्टिस्ट राजू का आज जैमी @arya_offl और @beemji रंजीत की फिल्म के लिए कार पलटने का एक सीक्वेंस करते समय निधन हो गया। मैं राजू को इतने सालों से जानता हूं।
उन्होंने मेरी फिल्मों में कई जोखिम भरे स्टंट बार-बार किए हैं। वह बहुत बहादुर इंसान हैं।’ अभिनेता ने राजू के परिवार को अपना समर्थन देने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने आगे कहा,’मेरी गहरी संवेदनाएं आपके साथ है और उनकी आत्मा को शांति मिले। ईश्वर उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी में और शक्ति प्रदान करें। सिर्फ इस ट्वीट के लिए नहीं, बल्कि मैं उनके परिवार के भविष्य के लिए जरूर मौजूद रहूंगा क्योंकि मैं उसी फिल्म इंडस्ट्री से हूं और इतनी सारी फिल्मों में उनके योगदान के लिए भी धन्यवाद। तहे दिल से और अपना फर्ज समझते हुए, मैं उन्हें अपना समर्थन देता हूं। ईश्वर उनका और परिवार का भला करें।’
दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा का शव यमुना नदी में तैरता मिला, स्नेहा 6 दिन से लापता थी; मां को आखिरी फोन किया था
हर फिल्म के स्टंट के लिए पहली पसंद थे राजू
लोकप्रिय स्टंट कोरियोग्राफर सिल्वा ने भी इंस्टाग्राम पर राजू के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, ‘हमारे महान कार जंपिंग स्टंट कलाकारों में से एक, एस एम राजू का आज कार स्टंट करते समय निधन हो गया। हमारी स्टंट यूनियन और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री उन्हें याद करेगा।’ हालांकि, अभी तक एक्टर आर्य और निर्देशक पा रंजीत ने इस घटना के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। राजू कॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने साहसिक स्टंट के लिए जाने जाते थे और पिछले कुछ वर्षों में वे कई फिल्मों का हिस्सा रहे। उनका काम हर किसी को इतना पसंद था कि वह अपने फिल्म के खतरनाक स्टंट करने के लिए उन्हें मुंह मांगी फीस देते थे।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पर परमाणु बम हमला करने वाला पाकिस्तान! शहबाज शरीफ ने कही बड़ी बात, भारतीय हमलों में 55 पाकिस्तानियों की मौत का दावा किया
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक