Breaking News: प्रतीक चौहान.  छत्तीसगढ़ में एक बार फिर Income Tax डिपार्टमेंट एक्टिव हो गया है. यहां करीब आधा दर्जन ठिकानों पर दबिश की खबर सामने आ रही है. पुख्ता सूत्रों से जो प्रारंभिक जानकारी मिली है उसमें बिलासपुर समेत प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में दबिश की सूचना है. सूत्र बताते है कि ये पूरा मामला SECL से जुड़ी एक शिकायत का है.

आईटी की टीम मनेंद्रगढ़ जिले के चिरमिरी के पोड़ी और जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ के वार्ड नंबर 19 पहुंची है आईटी ने SECLब्लास्टिंग ऑफिसर रविशंकर चक्रधारी के घर और मनेंद्रगढ़ के GST सलाहकार मनीष गुप्ता के यहां छापा मारा है. कार्रवाई को लेकर जांच एजेंसी कुछ भी बताने से इंकार कर रही है.