Health Ministry Advisory On Samosa-Jalebi and Laddu: समोसा-जलेबी और लड्डू खाना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। जी हां… ये शब्द आपको जल्द ही देश के सभी समोसे, जलेबी और लड्डू दुकानों के सामने दिखाई देगा। दरअसल मोदी सरकार ने जल्दी ही  सिगरेट की तरह समोसा-जलेबी और लड्डू को वार्निंग लिस्ट में शामिल किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने देशभर के सभी केंद्रीय संस्थानों, जिनमें नागपुर का AIIMS भी शामिल है, को निर्देश दिया है कि वे ‘ऑयल और शुगर बोर्ड’ लगाएं, जिन पर आपके नाश्ते में छिपे हुए फैट और शुगर की मात्रा साफ-साफ लिखी हो।

भगवान… ऐसी मौत किसी को न देनाः शौच करते समय 18वीं मंजिल से गिरकर शख्स की मौत, जानें असंभव लगने वाली घटना कैसे हुआ संभव?

दरअसल जंक फूड से देश में बढ़ते मोटापे ने मोदी सरकार को परेशानी में डाव दिया है। देश में लगातार मोटापे और डायबिटीज के मरीज बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंतरिक दस्तावेज में देश में बढ़ते मोटापे पर गंभीर चिंता जताई गई है। अनुमान है कि 2050 तक भारत में 44.9 करोड़ लोग मोटापे या अधिक वजन से ग्रस्त होंगे। इससे अमेरिका के बाद दूसरा सबसे प्रभावित देश बना देगा।

फेमस स्टंटमैन राजू की मौत का LIVE VIDEO: फिल्म शूटिंग के दौरान कार को कई फीट ऊपर हवा में उड़ाया और जमीन पर गिरते ही…., सामने आया खौफनाक वीडियो

बच्चों में बढ़ता मोटापा, गलत खानपान और घटती शारीरिक गतिविधियों की वजह से चिंता और भी ज्यादा बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए सरकार ने अब समोसा-जलेबी और लड्डू को भी वार्निंग लिस्ट में शामिल किया है। इसे जंक फूड को तंबाकू जैसे गंभीर खतरे के रूप में देखने की दिशा में पहला कदम माना जा रहा है। ये बोर्ड सरकारी संस्थानों में एक शांत लेकिन सटीक चेतावनी की तरह काम करेंगे, जो लोगों को यह बताने के लिए लगाए जाएंगे कि जिन व्यंजनों को वे अपने कल्चर का हिस्सा मानते हैं, उनमें कितना छिपा हुआ फैट और शुगर मौजूद है।

Saina Nehwal Divorce: मशहूर बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल ने तलाक लिया, पति पारुपल्ली कश्यप से हुईं अलग, सोशल मीडिया पर शेयर किया नोट

तंबाकू जितना ही खतरनाक है जंक फूड 

AIIMS नागपुर के अधिकारियों ने इस निर्देश की पुष्टि की है। अब कैफेटेरिया और सार्वजनिक जगहों पर ऐसे चेतावनी बोर्ड लगाए जाएंगे। जांच के दायरे में अब लड्डू, वड़ा पाव और पकौड़े भी होंगे. कार्डियोलॉजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया की नागपुर शाखा के अध्यक्ष डॉ. अमर आमले ने कहा, ‘यह शुरुआत है उस दौर की जब खाने की लेबलिंग उतनी ही गंभीर होगी जितनी सिगरेट की चेतावनी। शुगर और ट्रांस फैट अब नए तंबाकू हैं। लोगों को यह जानने का अधिकार है कि वे क्या खा रहे हैं।

दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा का शव यमुना नदी में तैरता मिला, स्नेहा 6 दिन से लापता थी; मां को आखिरी फोन किया था

देश में हर पांचवां शहरी व्यस्क मोटापे का शिकार

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंतरिक दस्तावेज में देश में बढ़ते मोटापे पर गंभीर चिंता जताई गई है. अनुमान है कि 2050 तक भारत में 44.9 करोड़ लोग मोटापे या अधिक वजन से ग्रस्त होंगे। यह अमेरिका के बाद दूसरा सबसे प्रभावित देश बना देगा। फिलहाल, हर पांच में से एक शहरी वयस्क ओवरवेट का शिकार है। बच्चों में बढ़ता मोटापा, गलत खानपान और घटती शारीरिक गतिविधियों की वजह से चिंता और भी ज्यादा बढ़ती जा रही है।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पर परमाणु बम हमला करने वाला पाकिस्तान! शहबाज शरीफ ने कही बड़ी बात, भारतीय हमलों में 55 पाकिस्तानियों की मौत का दावा किया

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m