बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक युवती के साथ अपहरण के बाद दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिले के जबेरा थाना अंतर्गत सिंग्रामपुर चौकी के तेलन मार्ग पर एक 18 वर्षीय युवती घायल अवस्था में सड़क पर पड़ी मिली। बांदकपुर से लौट रहे पौंडी सरपंच मनोज राय को युवती ने रोका और अपनी आपबीती बताई। मनोज राय ने तत्काल इसकी जानकारी सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन को दी। जिसके बाद युवती को जबेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।  

READ MORE: छेड़छाड़ से परेशान युवती ने लगा ली फांसीः पुलिस ने करा दिया था राजीनामा, कार्रवाई की होती तो ये नौबत नहीं आती

सुनसान इलाके में बनाया हवस का शिकार 

जानकारी मिलते ही जबेरा थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान, चौकी प्रभारी राजीव पुरोहित और एसआई गणेश दुबे अस्पताल पहुंचे और युवती से बयान दर्ज किए। युवती ने बताया कि वह कटनी जिले की निवासी है और पास के दो युवकों ने उसका अपहरण कर लिया। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उसे एक सुनसान घर में ले जाकर उसके साथ रेप किया और मारपीट के बाद तेलन मार्ग की घाटी से नीचे फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

READ MORE: मेरी पत्नी गैर मर्दों के साथ अय्याशी… होटल के कमरे में युवक ने लगाई फांसी, सुसाइड से पहले बनाया VIDEO

युवती को दमोह जिला अस्पताल किया गया रेफर   

बीएमओ डॉक्टर डीके राय ने प्राथमिक उपचार के बाद युवती की गंभीर हालत को देखते हुए उसे दमोह जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान ने बताया कि घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है और कटनी जिले के थाने से संपर्क किया गया, जहां युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H