कुमार उत्तम/मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीब नाथ धाम पर सावन माह के पहले सोमवारी को सुबह 11 बजे तक लगभग 50000 श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया हैं. अभी भी 2 किलोमीटर लंबी कतार श्रद्धालुओं की लगी हुई है.

बाबा गरीब नाथ पर जल चढ़ाने का दिख रहा उत्साह 

बाबा गरीब नाथ मंदिर परिसर में काफी संख्या में स्वयंसेवक श्रद्धालुओं को जल चढ़ाने में लगे हुए हैं. विभिन्न जगहों पर पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी है. लोगों में बाबा गरीब नाथ पर जल चढ़ाने का उत्साह है. सोमवार को श्रद्धालुओं को अरघा पर जल चढ़ाना पड़ता है और वह जल बाबा गरीब नाथ पर चला जाता है. 

रात 12 बजे से शुरू हुआ बाबा गरीब नाथ पर जलाभिषेक 

अरघा होने से एक साथ कई लोग बाबा पर जल चढ़ा लेते हैं, जिससे भीड़ जल्दी निकलती जाती है. रात 12:00 से बाबा गरीब नाथ पर जलाभिषेक शुरू हुआ, जो लगातार अभी तक चल रहा है. देर रात तक डीएम सुब्रतो कुमार सेन, एसएसपी सुशील कुमार एवं वरीय अधिकारी श्रद्धालुओं पर विभिन्न जगह पर नजर रखे हुए थे.

ये भी पढ़े- Bihar News: CM हाउस के बाहर देखने को मिला हाई वोल्टेज ड्रामा! जानें पूरा मामला